Maharashtra News: IT ने रेड को लेकर किया खुलासा, Yashwant Jadhav के पास से बरामद हुए करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज
IT Raid: आयकर विभाग द्वारा मुंबई में शिवसेना के एक पार्षद और बीएमसी के कुछ पार्षदों के परिसरों पर हाल में की गई छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की लगभग तीन दर्जन संपत्तियों का पता लगाया है.
IT Raid on Shiv Sena Councilor: आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा मुंबई (Mumbai) में शिवसेना (Shiv Sena) के एक पार्षद (Councilor) और बीएमसी (BMC) के कुछ पार्षदों के परिसरों पर हाल में की गई छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की लगभग तीन दर्जन संपत्तियों का पता लगाया है. शिवसेना नेता और बीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन यशवंत जाधव (Yashwant Jadhav) के आवास पर इनकम टैक्स ने 25 फरवरी को छापेमारी की थी.
अब इस छापेमारी को लेकर आयकर विभाग ने कई खुलासे किए हैं. विभाग के मुताबिक इसनें कुछ कथित बेनामी सम्पत्तियां (Benami Properties) भी शामिल हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने एक बयान में कहा कि विभाग ने मुंबई में 25 फरवरी को 35 से ज्यादा परिसरों पर छापेमारी की. बयान के अनुसार, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन ठेकेदारों ने फर्जीवाड़ा कर दो सौ करोड़ रुपये की आय छिपाई.
Mumbai | Income Tax Dept conducted a search and seizure operation on Feb 25, 2022, at more than 35 premises on some contractors executing contracts of BMC, a prominent person & their close associates. Several incriminating documents, loose sheets and digital evidence were seized
— ANI (@ANI) March 3, 2022
बयान में कहा गया, ''लगभग 3 दर्जन अचल संपत्तियों का विवरण, जिनकी कीमत 130 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है, का भी पता चला है. अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन में उनकी संलिप्तता और गलत तरीके से अर्जित धन को कुछ विदेशी न्यायालयों में भेजने के साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं.''
Preliminary investigation indicates that these contractors have evaded income to the extent of Rs 200 crore on account of the above malpractices. During the search operation, undisclosed cash of Rs 2 crore and jewellery of Rs 1.5 crore have been seized. Further probe on: IT dept
— ANI (@ANI) March 3, 2022
आयकर विभाग ने बताया, ''प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इन ठेकेदारों ने उपरोक्त कदाचार के कारण 200 करोड़ रुपये तक की आय की चोरी की है. तलाशी अभियान के दौरान 2 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.5 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं. आगे की जांच अभी जारी है.''
यह भी पढ़ें: