IT Raid on Shiv Sena Councilor: आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा मुंबई (Mumbai) में शिवसेना (Shiv Sena) के एक पार्षद (Councilor) और बीएमसी (BMC) के कुछ पार्षदों के परिसरों पर हाल में की गई छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की लगभग तीन दर्जन संपत्तियों का पता लगाया है. शिवसेना नेता और बीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन यशवंत जाधव (Yashwant Jadhav) के आवास पर इनकम टैक्स ने 25 फरवरी को छापेमारी की थी.


अब इस छापेमारी को लेकर आयकर विभाग ने कई खुलासे किए हैं. विभाग के मुताबिक इसनें कुछ कथित बेनामी सम्पत्तियां (Benami Properties) भी शामिल हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) ने एक बयान में कहा कि विभाग ने मुंबई में 25 फरवरी को 35 से ज्यादा परिसरों पर छापेमारी की. बयान के अनुसार, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन ठेकेदारों ने फर्जीवाड़ा कर दो सौ करोड़ रुपये की आय छिपाई.






बयान में कहा गया, ''लगभग 3 दर्जन अचल संपत्तियों का विवरण, जिनकी कीमत 130 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है, का भी पता चला है. अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन में उनकी संलिप्तता और गलत तरीके से अर्जित धन को कुछ विदेशी न्यायालयों में भेजने के साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं.'' 






आयकर विभाग ने बताया, ''प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इन ठेकेदारों ने उपरोक्त कदाचार के कारण 200 करोड़ रुपये तक की आय की चोरी की है. तलाशी अभियान के दौरान 2 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.5 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं. आगे की जांच अभी जारी है.''


यह भी पढ़ें:


Drug Case: क्रूज पर मिले ड्रग्स मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी NCB, अभी गवाहों से पूछताछ है बाकी


Nawab Malik: इस्तीफे की मांग पर अड़ी BJP, अजित पवार बोले- नवाब मलिक पर इस्तीफे के लिए नहीं डालेंगे दबाव