Sanjay Raut 4 Days ED Custody: शिवसेना नेता संजय राउत को कोर्ट ने 4 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया है. इसके बाद उनके भाई सुनील राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. मीडिया से बात करते हुए सुनील राउत ने कहा कि संजय राउत को ईडी ने देर रात गिरफ्तार किया. आज सोमवार को उनका मेडिकल चेकअप किया गया और उन्हें कोर्ट ले जाया गया. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, हमें विश्वास है कि वह जल्द ही रिहा हो जाएंगे. ईडी ने 8 दिन की हिरासत मांगी लेकिन 4 दिन की ही मिली.
सुनील राउत ने कहा, "कोर्ट ने अगली तारीख दी है. हमें न्यायालय पर भरोसा है. हमें न्याय मिलेगा शिवसेना मजबूत है. उद्धव ठाकरे मजबूत हैं. चिंता ना कीजिए." पीएमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान संजय राउत के वकील अशोक मुंदरगी ने कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. बता दें कि पात्रा चॉल घोटाले के मामले में ईडी ने रविवार को संजय राउत को गिरफ्तार किया था.
Maharashtra Politics: 'महाराष्ट्र में गिर जाएगी एकनाथ शिंदे की सरकार', आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा, बताई ये वजह
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के परिवास से की मुलाकात
वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मुंबई में पार्टी नेता संजय राउत के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. ठाकरे, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत, विधायक रवींद्र वायकर और पार्टी के नेता मिलिंद नार्वेकर के साथ उपनगरीय भांडुप स्थित राउत के आवास पहुंचे. राउत को ठाकरे का करीबी माना जाता है. पूर्व सीएम ठाकरे ने आवास पर राउत की मां, पत्नी, बेटियों तथा परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. गिरफ्तारी से पहले ईडी ने राउत के आवास पर करीब नौ घंटे तक छापेमारी की, जिसमें कथित तौर पर 11.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए. राउत ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे प्रतिशोध की राजनीति करार दिया है.
Mumbai: ईडी को मिली शिवसेना सांसद संजय राउत की हिरासत, अदालत ने मंजूर की 4 अगस्त तक की कस्टडी