Shiv Sena on PM Modi's Remark upon Maharashtra: पीएम मोदी के महाराष्ट्र (Maharashtra) पर दिए गए बयान के बाद से ही राज्य की सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस के बाद अब शिव सेना ने भी पीएम के इस बयान पर अपनी आपत्ति दर्ज की है. शिव सेना नेता व सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने इस बयान को महाराष्ट्र के लोगों का अपमान बताया है. संजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अन्य राज्यों को सलाह दी थी कि वह महाराष्ट्र सरकार से सीख लें, कैसे उन्होंने कोरोना को लेकर कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, ''यह महाराष्ट्र के लोगों, चुनी हुई सरकार और महामारी में लगातार काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का अपमान है. यह उन नर्सों और डॉक्टरों का अपमान है जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत हो गई.''


कांग्रेस ने की माफी की मांग 


महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री की माफी की मांग को लेकर बुधवार को राज्यभर में भाजपा के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी. पटोले ने कहा, ‘‘सोमवार को लोकसभा (Loksabha) में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राज्य के 12 करोड़ लोगों पर कोविड-19 फैलाने का आरोप लगाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का अपमान किया. प्रधानमंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.’’


पीएम मोदी ने दिया था ये बयान 


पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था, ‘‘कांग्रेस नेताओं ने क्या किया? वे मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर खड़े हुए और मुफ्त टिकट बांटे. उन्होंने लोगों को मुंबई से जाने के लिए प्रेरित किया, ताकि महाराष्ट्र का बोझ कम किया जा सके. तुम उत्तर प्रदेश जाओ, तुम बिहार जाओ. जाओ, वहां कोरोना फैलाओ. आपने यह पाप किया और अराजकता का माहौल बनाया.’’


यह भी पढ़ें


Sanjay Raut's Letter: संजय राउत ने उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- 'कुछ लोग कर रहे थे MVA सरकार गिराने की साजिश'


Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र में ठंड की ठिठुरन होगी कम, दिनभर धूप खिलने से लोगों को मिलेगी राहत


Mumbai Corona Update: मुंबई में मंगलवार को मिले 447 नए कोरोना मरीज, एक मरीज की हुई मौत