Mumbai: खाना खाने के बाद अचानक होटल में गिरे IAS अधिकारी, हुई मौत, जांच जारी
Mumbai IAS Death: आईएएस प्रशांत दत्तात्रय नवघरे खाना खाने के तुरंत बाद बेचैनी महसूस करने लगे और अचानक गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
IAS Officer Prashant Dattatray Navghare Dies: महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग (PWD) में सचिव के पद पर तैनात 57 वर्षीय एक IAS अधिकारी की दक्षिण मुंबई के एक होटल में रात का खाना खाने के बाद मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नौकरशाह प्रशांत दत्तात्रय नवघरे (Prashant Dattatray Navghare) खाना खाने के तुरंत बाद बेचैनी महसूस करने लगे और बुधवार शाम को अचानक से होटल में गिर पड़े. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौत के कारणों का अभी पता नहीं
हालांकि, अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है. अधिकारी ने बताया कि नवघरे अपने दो सहयोगियों के साथ काला घोड़ा इलाके में स्थित होटल में आए थे, उन्होंने कहा कि वह जिन दो अधिकारियों के साथ होटल आए थे वे भी सचिव रैंक के अधिकारी भी थे. उन्होंने बताया कि नवघरे के शव का पोस्टमॉर्टम बाद में राजकीय जे जे अस्पताल में किया गया. उन्होंने कहा कि नवघरे की मौत कैसे हुई इसके सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, उनके विसरा (आंतरिक अंग) को विश्लेषण के लिए संरक्षित कर लिया गया है.
डॉक्टरों को नवघरे की हिस्टोपैथोलॉजी आने का इंतजार
अधिकारी ने बताया कि नवघरे की हिस्टोपैथोलॉजी (बीमारी का पता लगाने के लिए ऊतक का अध्ययन) और अन्य चिकित्सा परीक्षणों की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कराया गया है और आगे की जांच जारी है.
मुंबई पुलिस भर्ती में शामिल होने आए अभ्यर्थी की मौत
एक दिन पहले मुंबई पुलिस भर्ती में शामिल होने आए अमरावती के एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया कलिना विश्वविद्यालय के मैदान पर चल रही थी. टेस्ट देकर जैसे ही वह शख्स अपने होटल वापस लौटा उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अमरावती के नवसारी में रहने वाले 29 वर्षीय अमर सोलंकी के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आक्समिक मौत का केस दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: 2019 में अजित पवार के साथ बनाई सरकार के 'राज' खोलेंगे फडणवीस, इस बात तो कह दी ऐसी बात