Maharashtra: आईपीएस अधिकारी संजय वर्मा बनाए गए महाराष्ट्र के नए DGP, जानें उनके बारे में सबकुछ
Maharashtra New DGP: संजय वर्मा (IPS Sanjay Verma) 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत हैं. अप्रैल 2028 में वह पुलिस सेवा से रिटायर होंगे.
Maharashtra New DGP IPS Sanjay Varma: महाराष्ट्र के वरिष्ठ IPS अधिकारी संजय वर्मा को प्रदेश पुलिस का नया डीजीपी बनाया गया है. आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है. महाराष्ट्र चुनाव 2024 से एक पखवाड़े पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की ओर से शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था.
डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाए जाने के बाद ईसीआई (ECI) ने राज्य सरकार से महाराष्ट्र कैडर के तीन सबसे वरिष्ठ आईपीएस के नाम मांगे थे, जिनमें वर्मा एक थे. अन्य दो वरिष्ठ अधिकारी संजीव कुमार सिंघल और उनके बैचमेट रितेश कुमार इस रेस में शामिल थे.
बता दें कि DGP किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में सर्वोच्च रैंकिंग वाला IPS अधिकारी होता है. वह पुलिस बल के प्रशासन और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है.
1990 बैच के आईपीएस अफसर
आईपीएस संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं. वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत हैं. वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे. पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र डीजीपी पद के लिए जिन आईपीएस अधिकारियों के नाम सुर्खियों में था, उनमें वे सबसे ऊपर चल रहे थे.
EC से हुई थी रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग
दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था. कांग्रेस के बाद शिवसेना के ठाकरे गुट ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी. कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रहे हैं.
कोल्हापुर में सियासी बवाल, शाहू जी महाराज की बहू मधुरिमा ने नामांकन लिया वापस तो MVA पर उठे सवाल