Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे के सामने संकट खड़ा करने वाले एकनाथ शिंदे को 'झटका', आई है ये खबर
Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के सामने संकट लाकर खड़ा कर दिया है. उद्धव के सामने सीएम पद और पार्टी दोनों बचाने की चुनौती है.
Maharashtra Political Crisis News: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार के सामने संकट खड़ा करने वाले बागी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को 'झटका' लगा है. दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष ने विधायक अजय चौधरी को राज्य विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने के शिवसेना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस संबंध में डिप्टी स्पीकर कार्यालय की ओर से शिवसेना कार्यालय को पत्र भेजा गया है.
ये फैसला एकनाथ शिंद के लिए झटका इसलिए है क्योंकि कल गुरुवार को एकनाथ शिंदे ने 37 विधायकों की हस्ताक्षर वाला पत्र विधानसभा उपाध्यक्ष को भेजा था. शिंदे गुट की तरफ से महाराष्ट्र के राज्यपाल और विधानसभा के सेक्रेटरी को भी गुरुवार को चिट्ठी भेजी गई थी. इसमें शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर थे. इस खत में एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता बताया गया था जो 31.10.2019 को चुने गये थे.
चिट्ठी में कहा गया था कि शिंदे अब भी हमारे विधायक दल के नेता हैं. वहीं आम सहमति से भरत गोगावले को चीफ व्हिप नियुक्त किया गया है और सुनील प्रभु की चीफ व्हिप के पद पर नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. ऐसी ही चिट्ठी शिंदे गुट ने 21 जून को भी लिखी थी जिसमें 34 विधायकों के हस्ताक्षर थे.
वहीं महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच गुवाहाटी में डेरा डाले एकनाथ शिंदे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हमारे साथ शिवसेना के 40 विधायकों के साथ ही 12 अन्य विधायक भी हैं.