Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव खत्म होने के बाद बाकी चरणों के लिए प्रचार अभियान तेजी जारी है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील शिंदे की बेटी प्रणिती शिंदे सोलापुर सीट से मैदान में हैं और वो लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैलियों में जुटी हुई हैं. इस बीच सोलापुर में एक्टर शाहरुख़ ख़ान के डुप्लीकेट शौकत पठान ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के नामांकन के दौरान प्रचार किया.


सोलापुर के इलाक़े में अफवाह फैल गई कि कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के प्रचार लिए फिल्म अभिनेता शाहरुख खान आ रहे है. शाहरुख खान के हमशक्ल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई.'' 


शाहरुख़ ख़ान के हमशक्ल से प्रचार पर बीजेपी का हमला


सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के प्रचार लिए शाहरुख़ ख़ान के डुप्लीकेट शौकत पठान को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रणीति शिंदे के लिए ‘सस्ता शाहरुख़ ख़ान’ मैदान में हैं. शौकत पठान का असली नाम इब्राहिम कादरी है. वो गुजरात के रहने वाले हैं. वो कांग्रेस के लिए प्रचार करते रहते हैं और पार्टी के कार्यकर्ता बताए जाते हैं.


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं इब्राहिम कादरी


बता दें कि इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं और लाखों में फैंस लाइक करते हैं.चुनावी मौसम में अक्सर पार्टियां ऐसे लोगों को साथ लाती है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान खींच सके. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के हमशक्ल के साथ चुनाव प्रचार किया था.


बीजेपी ने सोलापुर (अनुसूचित जाति) लोकसभा सीट के लिए पार्टी विधायक राम सतपुते को अपना प्रत्याशी बनाया है. यानी इस सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार प्रणीति शिंदे का मुकाबला बीजेपी के राम सतपुते से होने जा रहा है. बता दें कि सोलापुर में 7 मई को चुनाव होंगे. महाराष्ट्र में 19 अप्रैल को 5 सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में प्रदेश की नागपुर, रामटेक (एससी), भंडारा गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) लोकसभा क्षेत्र में मतदान हुआ.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election: शरद पवार गुट ने EC में की थी अजित पवार की शिकायत, अब हुआ ये फैसला