मुंबई की मुंबादेवी सीट से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. सावंत ने शिवसेना उम्मीदवार के लिए 'इंपोर्टेड माल' शब्द का इस्तेमाल किया जिससे भारी विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि मैं माल नहीं हूं, मैं महिला हूं. उद्धव ठाकरे चुप हैं, नाना पटोले चुप हैं लेकिन मुंबई की महिलाएं चुप नहीं रहेंगी.
'कानून अपना काम करेगी'
मुंबई की नागपाड़ा थाने एफआईआर दर्ज कराने के बाद शाइना एनसी ने कहा, "सेक्शन 79, सेक्शन 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है. उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. मैं यहां सक्रिय रूप से काम करने के लिए आई हूं. मेरे काम के ऊपर चर्चा करनी हैं तो करें, मुझे इंपोर्टेड माल कभी नहीं बोलें. कानून को अपना काम करने दीजिए. मुझे जो करना था मैंने कर दिया."
'महाविनाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती'
इसके साथ ही उन्होंने कहा. "हम सब जानते हैं कि ये महाविनाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. हम सब लक्ष्मीपूजन की बात करते हैं. लक्ष्मीपूजन का दिन है. शुभ अवसर है. अरविंद सावंत क्या कहते हैं कि आप इंपोर्टेड माल हैं. माल यानी आइटम. 20 साल हुए हैं मुझे सार्वजनिक जीवन में, सब जानते हैं कि किस निष्ठा के साथ मैंने काम किया है. मां मुंबादेवी का आशीर्वाद है. मैं महिला हूं लेकिन माल नहीं हूं. कोई भी महिला हो, अभद्र भाषा के खिलाफ कानून अपना काम करेगी."
'आपको लगता है कि हर महिला चुप रहेगी'
शिवसेना नेता ने कहा, "एक चीज समझने की जरूरत है कि जब आप एक महिला के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, आपको लगता है कि हर महिला चुप रहेगी? महाराष्ट्र की महिला मुंहतोड़ जवाब देगी. एक तरफ हैं हमारे सीएम एकनाथ शिंदे जिन्होंने लाडली बहनों के लिए कितना कुछ किया." शाइना एनसी ने ये भी कहा, "मैं सिर्फ ये कहूंगी कि मैं मुंबई की बेटी हूं."
Exclusive: उद्धव ठाकरे या शरद पवार, जरूरत पड़ी तो किसे चुनेंगे? देवेंद्र फडणवीस ने की 'भविष्यवाणी'