Shaina NC on Mahayuti CM: महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत का फैसला एक हफ्ते पहले आ गया था, लेकिन अब तक गठबंधन में नए मुख्यमंत्री का नाम सामने नहीं आ सका है. देवेंद्र फडणवीस का नाम चर्चा में है. हालांकि, एकनाथ शिंदे के समर्थक यही चाहते हैं कि वह फिर से सीएम की कुर्सी पर बैठें. इसपर शाइना एनसी की प्रतिक्रिया आई है. 


शाइना एनसी का कहना है, "एकनाथ शिंदे टीम के बेहतरीन कप्तान रहे हैं. उन्होंने जिस तरह से महायुति को बंपर जीत की दिशा दी है. उन्हें जमीनी स्तर पर, पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता, सबसे समर्थन मिला है. एकनाथ शिंदे की लाडकी बहन योजना के जरिए भी उन्हें जनता से खूब प्यार मिला है. ढाई साल में उन्होंने शानदार काम किया है."


'स्वाभाविक तौर पर शिंदे को होना चाहिए सीएम'- शाइना एनसी
शाइना एनसी ने कहा कि महायुति में शामिल तीनों पार्टियों (बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) का स्ट्राइक रेट इतना शानदार रहा है कि हर पार्टी चाहेगी कि उसका नेता ही मुख्यमंत्री बने. हालांकि, हमें ऐसा लगता है कि जिस तरह से एकनाथ शिंदे ने जमीन पर काम किया है. उन पर कभी किसी तरह आरोप नहीं लगा. हमेशा आम आदमी के लिए काम किया और एक टीम लीडर की तरह महायुति को जीत दिलाई. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर उन्हें ही सीएम पद के इकलौता दावेदार होना चाहिए. 




वहीं, उन्होंने कहा, "...इतना ही नहीं, एकनाथ शिंदे ने यह कह कर अपनी गरिमा और दिखाई कि यह महायुति आलाकमान का फैसला होगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. एकनाथ शिंदे के पास योग्यता और क्षमता है और हमारा मानना है कि हम आगे भी उनके नेतृत्व में काम करेंगे."


उद्धव ठाकरे के एमवीए छोड़ने की अटकलों पर शाइना एनसी
अंदरखाने यह बात चल रही है कि उद्धव ठाकरे पर उनके पार्टी नेताओं का दबाव बन रहा है कि वह महाविकास अघाड़ी छोड़ दें. इन अटकलों को लेकर जब शाइना एनसी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं कि एमवीए छोड़ कर कौन जा रहा है, बल्कि सवाल यह है कि एमवीए में अब बचा ही क्या है? महाराष्ट्र में गुड गवर्नेंस के चलते महायुति की सुनामी आई है, फॉल्स नरेटिव के जरिए नहीं. महायुति यहां टिकने और महाराष्ट्र की जनता के लिए काम करने आई है. अपने लालच के लिए जिन्होंने अपनी पार्टी की विचारधारा से भी खिलवाड़ कर लिया, जनता ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में CM वॉर के बीच जारी हुआ पोस्टर, देवेंद्र फडणवीस के बंगले के बाहर लिखी ये बात