अरविंद सावंत की टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे- संजय राउत चुप क्यों? शाइना एनसी ने उठाए सवाल
Maharashtra Election 2024: शाइना एनसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि संजय राउत दो-दो घंटे में मीडिया बाइट देते है लेकिन इस मामले में चुप हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सांवत के शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शाइना एनसी को लेकर की गई टिप्पणी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इस टिप्पणी को लेकर अरविंद सावंत ने माफी मांग ली है. वहीं अब माफी के बाद शाइना एनसी का बयान सामने आया है.
शाइना एनसी ने इस मामले पर उद्धव ठाकरे से सवाल किया है. उन्होंने पूछा है कि अरविंद सावंत की टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे का क्या स्टैंड है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मां मुंबा देवी की बेटी हूं और मैं लड़ूंगी और जीतूंगी.
'झलक रही इनकी मानसिकता'
शाइना एनसी ने कहा कि इस मामले पर संजय राउत कहते हैं कि इस पर माफी नहीं मांगनी है. मैं पहले लाड़की बहिन थी और आज माल बन गई. इससे आपकी मानसिकता झलकती है. उन्होंने आगे कहा कि यह आश्चर्य की बात है अरविंद सावंत माफी मांग रहे हैं और संजय राउत बोलते है कि हमें माफी नहीं मांगनी.
'चुप क्यों हैं संजय राउत'
मुंबा देवी से शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि संजय राउत दो-दो घंटे में मीडिया बाइट देते है लेकिन इस मामले में चुप हैं. इसके अलावा एनसी ने आरोप लगाया कि इस टिप्पणी के बाद अमीन पटेल पर हंसी उड़ा रहे हैं. दरअसल, अमीन पटेल मुंबा देवी से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार हैं उनका मुकाबला यहां शाइना एनसी से है.
अरविंद सावंत ने मांगी माफी
बता दें कि शनिवार (2 नवंबर) को शाइना एनसी पर कथित टिप्पणी को लेकर शिवसेना यूबीटी सांसद अरविंद सावंत ने माफी मांगी. उन्होंने कहा, "जो वक्तव्य हुआ उसका अलग अर्थ लगाकर जान बूझ कर मुझे निशाना बनाया जा रहा है जिसका मुझे दुख है. फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. मैं उनका (शाइना एनसी) सम्मान करता हूं और मैंने अपने 55 साल में कभी अवमानना नहीं की आज भी नहीं करूंगा."
ये भी पढ़ें
अबू आजमी के सामने महायुति के 2 उम्मीदवार कोई प्लानिंग तो नहीं? क्या कहते हैं सियासी एक्सपर्ट