Sharad Mohol Murder News: नवी मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या के मामले में एक प्रमुख संदिग्ध और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच पुणे पुलिस की अपराध शाखा कर रही है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए पनवेल सिटी पुलिस की एक टीम ने रविवार शाम कुछ आरोपियों को पनवेल राजमार्ग से और अन्य को नवी मुंबई के वाशी में एक डांस बार के बाहर से पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि इन सभी छह आरोपियों को पुणे पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दिया गया है.


अबतक 14 लोगों की गिरफ्तारी
मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 14 हो गई है. पुणे पुलिस ने पुणे-सतारा राजमार्ग पर एक स्थान से प्रमुख संदिग्ध साहिल पोलेकर (20) और दो वकीलों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था तथा उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए थे. अधिकारी ने कहा, ‘‘नवी मुंबई पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में प्रमुख संदिग्ध रामदास मार्ने भी शामिल है जिसके बारे में माना जाता है कि वह मोहोल की हत्या की साजिश रचने और इसे अंजाम देने में शामिल था.’’


कौन था शरद मोहोल?
हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहोल (40) के खिलाफ अपहरण, हत्या के प्रयास और हत्या के मामले दर्ज थे. उसे पांच जनवरी को कोथरुड इलाके के सुतारदरा में उसके घर के पास तीन लोगों ने गोली मार दी थी. गोली लगने के कुछ घंटे बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. अधिकारी ने कहा कि पुणे पुलिस की अपराध शाखा आरोपी व्यक्तियों की तलाश में थी और उसे जानकारी मिली कि वे नवी मुंबई में हैं.


उन्होंने बताया कि सूचना नवी मुंबई पुलिस को दी गई जिसके बाद पनवेल राजमार्ग के पास उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने राजमार्ग पर आरोपियों के वाहनों को देखा और उनमें से कुछ को पकड़ लिया, जबकि बाकी को वाशी में एक डांस बार के बाहर से पकड़ा गया.’’


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हमले की प्लानिंग, पुलिस ने बढ़ाई मातोश्री की सुरक्षा