Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 3: महाराष्ट्र में आज तीसरे चरण के लिए 11 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान करने के लिए धीरे-धीरे लोग पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. इस बीच शरद पवार भी बारामती पहुंच चुके हैं. पवार के साथ उनकी बेटी और बारामती सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले मौजूद थीं. शरद पवार ने अपना वोट डाल दिया है. कल शरद पवार की तबीयत अचानक खराब हो गई थी.


महाराष्ट्र में तीसरे चरण में अबतक कई बड़े नेताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है. शरद पवार और सुप्रिया सुले के अलावा शरद के भतीजे अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, बॉलीवुड के कलाकार रितेश देशमुख और उनकी पत्नी, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से बीजेपी उम्मीदवार नारायण राणे ने वोट डाले हैं. इस बीच राणे ने तीन लाख वोटों की मार्जिन से जीत का बड़ा दावा भी किया है.


महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक कितना हुआ मतदान?
महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.64 फीसदी वोटिंग हुई है. बारामती सीट की अगर बात करें तो यहां 5.77 फीसदी मतदान हुआ है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में आज 11 सीटों पर लोग वोट डाल रहे हैं. पिछले दो घंटे में लातूर - 7.91%, सांगली - 5.81%, बारामती - 5.77%, हटकनंगले - 7.55%, कोल्हापुर - 8.04%, माढ़ा- 4.99%, धाराशिव - 5.79%, रायगढ़ - 6.84%, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग- 8.17%, सातारा - 7.00% और सोलापुर में 5.92% मतदान हुआ है.


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 37 उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं, एक अधिकारी ने सोमवार को बताया. इनमें धुले में 18, डिंडोरी में 10, नासिक में 31, पालघर में 10, भिवंडी में 27, कल्याण में 28, ठाणे में 24, मुंबई उत्तर में 19, मुंबई उत्तर पश्चिम में 21, मुंबई उत्तर पूर्व में 20, मुंबई उत्तर मध्य में 27, मुंबई दक्षिण मध्य में 15 और मुंबई दक्षिण में 14 उम्मीदवार शामिल हैं. इन 13 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election: पवार Vs पवार की लड़ाई पर डिप्टी सीएम अजित पवार का बड़ा बयान, 'अगले पांच साल तक...'