पुणे में गरजे अमित शाह तो MVA ने किया पलटवार, शरद पवार से लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी ने क्या कहा?
Maharashtra News: पुणे में आज बीजेपी के अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया. वहीं अब एमवीए की तरफ से पलटवार किया गया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में आज बीजेपी के अधिवेशन में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शरद पवार से लेकर उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं पर निशाना साधा. वहीं अब एमवीए की तरफ से अमित शाह पर पलटवार किया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सुप्रिया सुले ने कहा, "शरद पवार के बारे में बात किए बिना कोई हेडलाइन नहीं बनती. मैं अमित शाह को याद दिलाना चाहूंगी कि पवार साहब को उनकी ही सरकार ने पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है. भ्रष्टाचारी नेता आज अमित शाह की बीजेपी के प्रदेश मंत्री या पदाधिकारी हैं. आज के मंच पर हमारे साथ काम कर चुके अशोक चव्हाण, शाह के पीछे बैठे दिखे. जिनपर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं. देवेंद्र फडणवीस ने ही चक्की पीसिंग की लाइन ली थी. इसकी आप खुद ही जांच करें.
वहीं अमित शाह के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, "महाराष्ट्र ना 400 साल पहले मोहम्मद आदिल शाह के सामने झुका था और ना ही अब अमित शाह के सामने झुकेगा. सारे षड्यंत्र करने के बाद भी उद्धव ठाकरे का सामना लोकसभा में ये लोग नहीं कर पाए इसलिए अब हमको बदनाम करना चाहते हैं. हमें हिंदू विरोधी साबित करना चाहते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "शरद पवार आज इनको सरगना नज़र आ रहे हैं और सरगना के भतीजे संत समान लग रहे हैं, जो इनसे नहीं डर रहा है उसको दबाना चाहते हैं. गंदी राजनीति का जवाब बीजेपी को विधानसभा के चुनाव में मिलेगा 100 फीसदी मिलेगा.
इसके अलावा अमित शाह के बयान पर शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, "अमित शाह आज भ्रष्टाचार पर बात कर रह हैं उनको भ्रष्टाचार पर बात नहीं करनी चाहिए. बीजेपी राजनीतिक नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है और फिर जब वे जिन पर आरोप लगाते हैं, वे बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो उन्हें क्लीन चिट दे दी जाती है. यह भ्रष्टाचार को वैध बनाने की बीजेपी की वॉशिंग मशीन प्रक्रिया है. भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार को 'वैध' बना दिया है.
ये भी पढ़ें
शरद पवार करने वाले हैं CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात, क्या है मुद्दा?