'हसन मुश्रीफ को बताएंगे उनकी जगह... इस नेता को देंगे बड़ा मौका', कागल में बोले शरद पवार
Sharad Pawar News: शरद पवार ने कहा कि संकट से भागना, बेबसी स्वीकार करना कागल का इतिहास नहीं है. जिन्होंने मजबूरी स्वीकार की उन्हें सबक सिखाए बिना नहीं छोड़ा जाएगा.
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी ने बीजेपी में सेंधमारी करते हुए कोल्हापुर से बीजेपी के बड़े नेता समरजीत घाटगे को अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया है. वहीं समरजीत घाटगे को एनसीपी (एसपी) में शामिल करते हुए शरद पवार ने कागल की जनता से कहा कि अगर कागल से आप लोग समरजीत घाटगे को चुनेंगे तो घाटगे को बड़ा मौका दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यहां से विधायक और अजित पवार गुट के नेता हसन मुश्रीफ पर जमकर हमला बोला.
रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा, "आप सभी समरजीत घाटगे को विधानसभा भेजें. महाराष्ट्र विधानसभा में जाने के बाद समरजीत घाटगे सिर्फ विधायक नहीं रहेंगे, उन्हें बड़ा मौका मिलेगा. यह विचार मेरे मन में काफी समय से था." शरद पवार ने संकेत दिया है कि राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार आने पर समरजीत घाटगे को मंत्री बनाया जाएगा.
'मुश्रीफ बेबस, उन्हें जगह दिखाएंगे'
कागल में एक सभा में बोलते हुए शरद पवार ने अजित पवार गुट के हसन मुश्रीफ की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, "हमने इस तालुका के एक व्यक्ति को सब कुछ दिया, लेकिन संकट के बाद वह साथ छोड़कर एनडीए के पीछे चल दिए. उन पर ईडी की कुछ पूछताछ शुरू होने के बाद वह परेशान हो गए थे. अब उन्हें अपनी जगह बतानी होगी."
'असहायता को स्वीकार करना कागल का इतिहास नहीं'
अपने भाषण के दौरान शरद पवार ने ये भी कहा, "संकट से भागना, बेबसी स्वीकार करना कागल का इतिहास नहीं है. जिन्होंने मजबूरी स्वीकार की उन्हें सबक सिखाए बिना नहीं छोड़ा जाएगा. समरजीत घाटगे का पार्टी में आना बदलाव का संकेत है."
केंद्र और राज्य सरकार को घेरा
शरद पवार ने मोदी सरकार और राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज महिलाओं के खिलाफ हिंसा में काफी बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन इससे जुड़ी खबरें आती रहती हैं. लोग अब सड़कों पर उतर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार और शिंदे सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले रही है.
शरद पवार ने अपील की कि हमें निर्णय लेना होगा कि हम महाराष्ट्र को उन लोगों के हाथों में नहीं देना चाहते जिन्होंने शिवाजी महाराज की मूर्ति के काम में भ्रष्टाचार किया और उनकी मूर्ति गिरी.
ये भी पढ़ें
NDA में अजित पवार की प्रेशर पॉलिटिक्स? NCP की बैठक में इतनी सीटों की डिमांड पर चर्चा