लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले शरद पवार का बड़ा फैसला, इस नेता को बनाया नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट
Sharad Pawar on PC Chacko: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे से ठीक पहले शरद पवार ने एक बड़ा फैसला लिया है. शरद पवार ने पीसी चाको को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार ने लोकसभा चुनाव रिजल्ट से ठीक पहले पीसी चाको को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं राजीव झा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है.
कौन हैं शरद गुट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?
पी. सी. चाको केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद हैं. कठिनाइयों का हवाला देते हुए 10 मार्च 2021 को इस्तीफा देने तक वे कांग्रेस के सदस्य थे. चाको का एक लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है. उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है और पार्टी के भीतर विभिन्न पदों पर कार्य किया है. बाद में वे 2021 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए और वर्तमान में एनसीपी की केरल राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं.
महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी (NCP-SCP) ने लोकसभा चुनावों के लिए कुल 10 सीटों पर चुनाव लड़ा है. महत्वपूर्ण सीटों में से अहमदनगर, बीड, पुणे और बारामती है. इन सीटों में सबसे VIP सीट बारामती मानी जा रही है. क्योंकि इस सीट से शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया है.
बारामती सीट शरद पवार के लिए महत्वपूर्ण है. यहां से उन्होंने पिछले कई बार विजय प्राप्त की है. इस बार शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनके भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनावी मैदान में आमने-सामने है.
अजित खेमे के नेता का दावा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट के कुछ विधायक कांग्रेस में विलय करना चाहते हैं, ऐसा अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा है. तटकरे ने कहा, "एनसीपी (शरद पवार) के पांच से छह विधायक कांग्रेस नेतृत्व से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. यह समूह कांग्रेस में विलय करना चाहता है."
ये भी पढ़ें: पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी से पूछताछ करेगी पुलिस, जुवेनाइल बोर्ड ने दी अनुमति