Maharashtra News: शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने पोते रोहित पवार (Rohit Pawar) को बारामती लोकसभा सीट का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. एनसीपी शरद चंद्र पवार की ओऱ से सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का प्रत्याशी बनना तय है. सुप्रिया सुले इस सीट से निवर्तमान सांसद हैं. माना जा रहा है कि महायुति की तरफ से अजित पवार (Ajit Pawar) गुट की एनसीपी का प्रत्याशी यहां से उतारा जाएगा और संभवत: अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) प्रत्याशी हो सकती हैं.
रोहित परवार करजत-जमखेड़ सीट से विधायक हैं और बारमती एग्री लिमिटेड से सीईओ भी हैं. उन्होंने अपनी बुआ सुप्रिया सुले के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने गुरुवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया. वहीं, वह अजित पवार के गुट वाली एनसीपी पर भी हमलावर रहते हैं जिन्होंने पिछले साल अपने चाचा से बगावत कर दिया था जिसके बाद पार्टी में विभाजन हो गया था.
सुनील तटकरे के बहान रोहित का अजित पवार पर निशाना
उधर, मुरुड में एक सभा के दौरान रोहित पवार ने सुनील तटकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, ''आज भले ही सुनील तटकरे अजित पवार के साथ नजर आ रहे हों, लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का समय आएगा तो तटकरे अजित पवार का साथ छोड़ने वाले पहले नेता होंगे.'' बता दें कि सुनील तटकरे को अजित पवार ने रायगढ़ से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
परिवार के बीच चुनावी संग्राम
वहीं, सुप्रिया सुले भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतर चुकी हैं. इस बार यहां रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. अगर यहां सुनेत्रा पवार प्रत्याशी बनती हैं तो भाभी और ननद के बीच मुकाबला होगा. ऐसे में गृह क्षेत्र में परिवार के बीच चुनावी लड़ाई की बिसात बिछ सकती है. हालांकि इन अटकलों के बीच बीते दिनों सुप्रिया और सुनेत्रा के मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें दोनों एक दूसरे से आत्मीयता से मिलती हुई नजर आ रही थीं.
ये भी पढ़ें- संजय राउत को प्रकाश आंबेडकर ने लगाई फटकार, 'कितना झूठ बोलोगे...'