Maharashtra News: अजित पवार ने अपने गुट के विधायकों के साथ शरद पवार से सोमवार (17 जुलाई) को भी मुलाकात. इस बैठक में शरद पवार ने भतीजे अजित पवार के गुट से पूछा कि मौजूदा राजनीतिक माहौल में कोई रास्ता कैसे खोजा जा सकता है, जैसा कि मांग की गई है. जबकि वे (शरद पवार) पहले ही अपना रुख सार्वजनिक तौर पर सबको बता चुके हैं. इस बात खुलासा महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने किया. सोमवार को अजित पवार और 15 एनसीपी के विधायकों ने वाईबी चव्हाण सेंटर में दोपहर को शरद पवार से मुलाकात की थी. शरद पवार ने अजित पवार गुट को बताया कि एनसीपी ने पिछला चुनाव कांग्रेस के साथ लड़ा था और महा विकास अघाड़ी सरकार बनाई थी. पवार ने उनसे समाधान निकालने और कोई रास्ता सुझाने को कहा.
बैठक के बारे में बताते हुए जंयत पाटिल ने कहा कि एनसीपी के मंत्रियों और कुछ विधायकों ने शरद पवार से मुलाकात की. शरद पवार ने उन्हें बताया कि एनसीपी नेता जनता के सामने गए थे और अपना रुख स्पष्ट रूप से व्यक्त किया. उन्होंने उनसे पूछा कि ऐसी स्थिति में कोई रास्ता कैसे निकाला जा सकता है?
जब ये सवाल किया गया कि शरद पवार पब्लिक में आकर (अजित खेम से मुलाकात के बाद) क्यों अपना स्टैंड क्लियर नहीं कर रहे हैं, इस पर जयंत पाटिल ने कहा कि शरद पवार ने पिछले हफ्ते में नासिक जिले में एक रैली को संबोधित किया था, जहां वो अपना स्टैंड क्लीयर कर चुके हैं. उनसे लोगों के सामने आकर अपना पक्ष रखने की उम्मीद करने का कोई मतलब नहीं है. जयंत पाटिल ने कहा, "अगर वे (अजित पवार) गुट शरद पवार से फिर से मिलना चाहते हैं तो आ सकते हैं. राजनीति में संवाद की कड़ी टूटनी नहीं चाहिए. वहीं इस बैठक के बाद अजित पवार गुट के नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उन्होंने शरद पवार से फिर यह सुनिश्चित करने को कहा कि एनसीपी एकजुट रहे.
Maharashtra: शरद पवार से मुलाकात पर मुलाकात, आखिर अजित पवार गुट को किसी बात की चिंता है? यहां समझें