Maharashtra News: महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले में समृद्धि महामार्ग पर हुए हादसे को लेकर नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने दुख जताया है. एक ट्वीट में उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा उन्होंने सरकार से सवाल भी किए हैं.
शरद पवार ने लिखा- बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा पिंपलखुटा इलाके में समृद्धि राजमार्ग पर एक लक्जरी बस पलटने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस हादसे में 25 यात्रियों की जलकर मौत हो गई. मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं. दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
उन्होंने कहा- इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण समृद्धि राजमार्ग पर निजी वाहनों की गति सीमा का मुद्दा उठाया जा रहा है और राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और तत्काल उपाय करना चाहिए. एक सप्ताह पहले संबंधित विभाग से हादसों के आंकड़े मांगकर चिंता व्यक्त की गई थी. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल उपाय सुझाए जाए.
डिप्टी सीएम ने बस हादसे पर दुख जताा
इसके अलावा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने समृद्धि महामार्ग पर हुए बस हादसे पर दुख जताया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच हो रही है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को इस हादसे का गहरा शोक है. जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजन खोए हैं, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.
बुलढाणा हादसे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि समृद्धि महामार्ग पर एक दर्दनाक घटना हुई है. एक निजी बस पुल से टकराई, जिसके बाद उसके डीजल की टंकी फूटने से उसमें आग लग गई. इसमें 25 लोगों की जलने से मृत्यु हुई है. 8 लोग बाहर निकल पाए इसलिए वो बच गए. मैं और मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जा रहे हैं. इस घटना के कारणों की हम जांच कर रहे हैं. मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं: