Baramati Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज है. ज्यादा से ज्यादा सीटें पर अपनी जीत का परचम लहराने के लिए तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. लोकसभा सीटों को लेकर बैठकों का दौर भी जारी है. इस बीच एक शरद पवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. शरद पवार की तरफ किसी ने लैवलियर माइक्रोफोन को फेंका है. इस दौरान उनके पीछे खड़े बॉडीगार्ड ने उसे तुरंत पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने गुस्से वाला एक रिएक्शन दिया जिसका वीडियो भी सामने आया है.


ये तब हुआ जब शरद पवार भाषण दे रहे थे. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शरद पवार ने भी पार्टी की तरफ से मोर्चा संभाल लिया है. आज शरद पवार अपने गृह मैदान बारामती लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. शरद पवार ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. शरद पवार ने इस दौरान बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.



बारामती दौरे पर गए शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही कन्हेरी गांव का जिक्र कर ग्रामीणों का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से यह परंपरा है कि हम चुनाव की शुरुआत कन्हेरी से करते हैं.


शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार कह रही है कि वह संविधान बदल देगी. शरद पवार ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वह 2014 से 24 तक सत्ता में थे, वह मंत्री थे और वह मुझसे हिसाब मांगते हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऊपर की जेब में 6 हजार देते हैं और नीचे की जेब से निकाल लेते हैं, इस बटुए को खत्म करना होगा.


ये भी पढ़ें: Praniti Shinde Property: प्रणिती शिंदे की अमीरी से चौंक जाएंगे आप, 5 साल में इतनी बढ़ी संपत्ति, जानिए टोटल नेटवर्थ