Sharad Pawar Birthday: शरद पवार के जन्मदिन को बेटी सुप्रिया सुले ने बनाया और भी खास, इमोशनल पोस्ट के साथ शेयर की ये प्यारी तस्वीर
Sharad Pawar Birthday Wishes: आज शरद पवार का 84वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है.
Supriya Sule Post on Sharad Pawar Birthday: आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार का जन्मदिन है. आज शरद पवार 84 साल के हो गए हैं. यूं तो इस साल एनसीपी के अंदर कई बड़े घटनाक्रम हुए. एनसीपी पार्टी दो गुटों में बंट गई और अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया. अजित पवार गए तो गए वो अपने साथ कई विधायकों को भो लेकर साथ चले गए. इसके बाद वो यहीं नहीं रुके उन्होंने महायुती का दामन थामा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ ली. अब एनसीपी में दो गुट है एक शरद पवार का दूसरा अजित पवार का. अब एनसीपी किसकी है और इसपर किसका हक है इसे लेकर हालांकि चुनाव आयोग में सुनवाई जारी है.
सुप्रिया सुले ने अपने पिता को किया वीडियो कॉल
एनसीपी के कार्यकर्ता आज शरद पवार का जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने अपने पिता के लिए एक भावनात्मक पोस्ट किया है. सांसद सुले ने ऑनलाइन एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात करती नजर आ रही हैं. सुप्रिया सुले का ये पोस्ट और तस्वीर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस बीच आप भी जान लीजिये सुले ने अपने पिता के लिए क्या लिखा है.
सुप्रिया सुले ने कही ये बात
सुप्रिया सुले ने लिखा, 'पहली लड़ाई है जनहित! प्रिय पिताजी, आज आपका जन्मदिन है. वास्तव में यह हमारे लिए सिर्फ एक जन्मदिन है, आपके लिए हर दूसरे दिन की तरह. लोग आपको बताते हैं और आप लोगों को बताते हैं. आप लोगों की शुभकामनाओं, आशीर्वाद और डॉक्टरों के अनमोल सहयोग की बदौलत आज उम्र के तिरासी साल पूरे कर रहे हैं. ये बहुत खुशी की बात है. हम सभी हृदय से उनके आभारी हैं.'
आधी लढाई जनहिताची !!!
— Supriya Sule (@supriya_sule) December 12, 2023
प्रिय बाबा , आज तुमचा वाढदिवस. खरं तर तो केवळ आमच्यासाठी वाढदिवस, तुम्हाला सर्व दिवस सारखेच. लोक तुमचे सांगाती आणि तुम्ही लोकांचे सांगाती.
मायबाप जनतेच्या शुभेच्छा, आशिर्वाद आणि डॉक्टरांची अनमोल साथ यांच्या बळावर साहेब आज आपण वयाची त्र्याऐंशी वर्षे पूर्ण… pic.twitter.com/IJvh46iMyv
सुले ने आगे कहा, 'कल भी प्याज के मुद्दे पर नासिक की सड़कों पर आप भूमिपुत्र से मिले. मैं यहां संसद में जनहित के उन्हीं और ऐसे ही मुद्दों को सुलझाने के लिए अपनी पूरी ताकत से प्रयास कर रही हूं. कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं आज संघर्ष यात्रा के लिए नागपुर आउंगी. लेकिन आपके द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, मैं अपने बारामती लोकसभा क्षेत्र और राज्य के लोगों के मुद्दों को लेकर सदन में लड़ रही हूं. हम आजी शारदाबाई (बाई) और दादाजी गोविंदराव आबा द्वारा हमें सौंपे गए सार्वजनिक सेवा व्रत के लिए जीवन भर प्रतिबद्ध हैं. जनहित की पूर्ति ही आपका जुनून और आनंद है. आपके लिए, हम सब आपका जन्मदिन मनाने के लिए एक साथ हैं. हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि संघर्ष के इस समय में आप सभी कठिनाइयों को पार कर सफल होंगे. पिताजी, आपको जन्मदिन मुबारक हो!'