Maharashtra: NCP के ईद मिलन समारोह में शरद पवार बोले- 'देश में बढ़ती नफरत को खत्म करने के लिए...'
Sharad Pawar News: शरद पवार ने कहा कि राजनीतिक विचारधाराओं, जाति और धर्म में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन भारत को मजबूत करने के लिए हमें एक साथ आना होगा. हम इस बढ़ती नफरत को समाप्त करने के लिए काम करेंगे.
Mumbai News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने देश में बढ़ती नफरत को समाप्त करने के लिए शुक्रवार (28 अप्रैल) को मिलकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने यहां अपनी पार्टी द्वारा आयोजित ‘ईद मिलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. पवार ने कहा कि जब तक हम मानवता और भाईचारे को मजबूत नहीं करेंगे, तब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. हमें तय करना होगा. राजनीतिक विचारधाराओं, जाति और धर्म में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अगर हम भारत को मजबूत करना चाहते हैं, तो हमें एक साथ आना होगा’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बढ़ती नफरत को समाप्त करने के लिए काम करेंगे.
कार्यक्र में सपा, जेडीयू और कांग्रेस के नेताओं ने लिया हिस्सा
ईसाई और मुस्लिम समुदायों के धार्मिक नेताओं के अलावा, कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय, राशिद अल्वी और आचार्य प्रमोद कृष्णम, बसपा नेता कुंवर दानिश अली, जद (यू) नेता के.सी. त्यागी, लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल सहित अन्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. त्यागी ने कहा कि एकता भारतीय सभ्यता की पहचान है.
ईद मिलन कार्यक्रम को लेकर क्या बोले केसी त्यागी
उन्होंने कहा, ‘‘एक समय था...जब इस तरह के आयोजनों (ईद मिलन) की परंपरा को समाप्त कर दिया गया था. मुझे खुशी है कि इस परंपरा को पुनर्जीवित किया जा रहा है.’’ जद (यू) नेता ने कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्ष शब्द उस शहर में ‘अपशब्द’ बन गया है, जहां मौलाना आजाद ने जामा मस्जिद से भाषण दिया था और लोगों से विभाजन के समय यहीं रहने का आह्वान किया था. अब लोगों की पहचान उनके कपड़ों से होती है.’’ राकांपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख सिराज मेहदी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्यार और भाईचारे के साथ बढ़ती नफरत का मुकाबला करने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: इस मामले में बैकफुट पर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार, कहा- 'लोगों की सहमति के बिना...'