Maharashtra News: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि मौजूदा समय में देश में बीजेपी के खिलाफ लहर है और देश के लोग बदलाव चाहते हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए उन्होंने ये दावा किया. औरंगाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शरद पवार ने कहा कि अगर लोगों का माइंडसेट ऐसा ही रहा तो आने वाले चुनावों में देश बदलाव देखेगा. 


बता दें कि कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनवों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस ने सरकार बनाई. महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल ही देश में लोकसभा चुनाव भी होंगे. शरद पवार ने कहा, "हालात को देखते हुए, मुझे लगता है कि बीजेपी विरोधी लहर चल रही है. कर्नाटक चुनाव के नतीजों को देखते हुए लोग बदलाव के मूड में हैं. अगर लोगों की यही मानसिकता बनी रही तो आने वाले चुनाव में देश में बदलाव आएगा. यह बताने के लिए किसी ज्योतिषी की जरूरत नहीं है."


Maharashtra Politics: अजित पवार ने सीएम शिंदे पर लगाए गंभीर आरोप, अधिकारियों के तबादले पर कही ये बात


क्या लोकसभा चुनावों के साथ ही महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की संभावना है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और गठबंधन के सहयोगियों को भी ऐसा भी लगता है. हालांकि पवार ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है. उन्होंने कहा, "कर्नाटक विधानसभा चुनावों के परिणामों को देखते हुए, मुझे नहीं लगता कि देश का सत्तापक्ष लोकसभा चुनावों के साथ-साथ राज्य विधानसभा चुनाव कराने के झंझट में पड़ेंगे."


एनसीपी अध्यक्ष ने कोल्हापुर की घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता पक्ष और उनके लोग सड़कों पर उतर आते हैं और दो धर्मों के बीच दरार पैदा करते हैं तो यह शुभ संकेत नहीं है. उन्होंन आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल ऐसी चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कृषि से जुड़े मुद्दे पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कपास की खेती करने वालों किसानों की हालत गंभीर है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का नजरिया उतना सकारात्मक नहीं है जितना होना चाहिए.