Maharashtra News: बीड में अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के नेता और धनंजय मुंडे के करीबी माने जाने वाले बजरंग सोनवणे, शरद पवार (Sharad Pawar) गुट में शामिल हो गए. इसके बाद  शरद पवार ने अजित पवार गुट को चेतावनी दी है. शरद पवार ने दावा किया कि अजित पवार समूह से और नेता उनके गुट को ज्वाइन करेंगे. 


शरद पवार ने दावा किया कि उम्मीदवारों की घोषणा के बाद और नेता जुड़ेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं शरद पवार से मांग कर रहे हैं कि वह सतारा या माढ़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. वहीं, शरद पवार ने साफ कर दिया है कि वह कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. 


कांग्रेस का खाता फ्रीज होने पर यह बोले शरद पवार
राज ठाकरे को एनडीए महागठबंधन में लाने की कोशिश की जा रही है जिसको लेकर शरद पवार ने कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि राज ठाकरे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शरद पवार ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब तक अपवाद को छोड़कर चुनाव स्वतंत्र वातावरण में होते आए हैं. शरद पवार ने कहा कि आगामी चुनाव कितना निष्पक्ष होगा, इस पर संदेह है. जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है और कांग्रेस का अकाउंट भी फ्रीज कर दिया गया है.


ईडी का हो रहा दुरुपयोग- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि देश की महत्वपूर्ण पार्टियों के पास संसाधन नहीं हैं. शरद पवार ने कहा कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि ईडी या अन्य संस्थाओं का इस्तेमाल विपक्षी दलों के लोगों के खिलाफ किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भी सोचा था कि ऐसा कुछ होगा. शरद पवार ने कहा कि अगर उन्होंने कोई नीति बनाई है तो यह उनका अधिकार है.


केजरीवाल को गिरफ्तार करना गलत- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि अगर उनकी नीति गलत है तो उन्हें जनता के सामने जाना चाहिए, कोर्ट जाना चाहिए, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार करना गलत है. पवार ने आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने तक पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में PM आवास घेरेगी AAP, ये है पूरा प्लान