Maharashtra Politics: एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के शपथ  ग्रहण कार्यक्रम का न्योता दिया गया था लेकिन संसद का सत्र जारी रहने के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाए. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विपक्ष का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया.  


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझे खुद कॉल किया था लेकिन मैंने उसने कहा कि सत्र को छोड़कर मेरा आना संभव नहीं है. मैंने उन्हें  सरकार को बधाई दी है. शरद पवार खुद महाराष्ट्र में चार बार सीएम रहे हैं. 


एकनाथ शिंदे  की जगह देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाया. ऐसी चर्चा चल रही है कि बीजेपी ने अपने सहयोगी और शिवसेना के नेता को सरकार गठन में दरकिनार कर दिया. इस पर शरद पवार ने जवाब देने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा, ''मैं दिल्ली में था. मैं नहीं जानता वास्तव में क्या हुआ.''


नाना पटोले ने दी बधाई


विपक्ष चुनाव के बाद लगातार ईवीएम मशीन का मुद्दा उठा रहा है. इस पर एनसीपी चीफ ने कहा कि इस पर चर्चा चल रही है और सोमवार के बाद कुछ नेता आगे के कदम पर विचार-विमर्श करेंगे. उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वह महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे.

उद्धव ने भी बनाई समारोह से दूरी


देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी नहीं पहुंचे थे. फडणवीस ने उन्हें भी फोन  किया था. फडणवीस ने हाल में एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि सभी ने फोन पर अच्छा रेस्पॉन्स दिया लेकिन वे किसी कारणवश नहीं आ पाए. बता दें कि जब उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली थी तो फडणवीस ने उस समारोह में मौजूदगी दर्ज कराई थी.


ये भी पढ़ें- Maharashtra: नाना पटोले ने देवेंद्र फडणवीस को CM बनने की दी बधाई, 'उम्मीद है कि सरकार अपने...'