Supriya Sule on Ajit Pawar: एनसीपी (शरदचंद्र पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि अजित पवार की अगुआई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली.


एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस पर यहां पत्रकारों से बात करते हुए बारामती की सांसद ने कहा कि एनडीए की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी की जानी चाहिए. यूपीए शासन के दौरान एनसीपी ने मनमोहन सिंह सरकार में सहयोगी के रूप में काम किया था.


उन्होंने कहा कि मनमोहन जी ने पवार साहब के प्रति भरोसा और प्यार दिखाया और उन्हें ढाई कैबिनेट बर्थ मिले, जबकि उस समय पार्टी के पास केवल आठ या नौ सांसद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संख्या के बारे में नहीं सोचा और पार्टी को अपने सहयोगी के रूप में सम्मान दिया.


महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में भी सभी ने एक-दूसरे के साथ सम्मान से पेश आए. हम किसी फॉर्मूले पर अड़े नहीं रहे. सुले ने कहा कि हमारा रिश्ता आपसी सम्मान और योग्यता पर आधारित है. सांसद ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं है कि एनसीपी को कैबिनेट में जगह नहीं मिली. मैंने करीब से देखा है कि पिछले 10 सालों में उन्होंने (बीजेपी) अपने सहयोगियों के साथ कैसा व्यवहार किया है. उनका दृष्टिकोण 'एक ही तरह का व्यवहार' (समान व्यवहार) वाला नहीं है.


रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि एनसीपी मोदी सरकार में कैबिनेट में जगह चाहती है और उन्होंने बीजेपी की स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री (एमओएस) की पेशकश को ठुकरा दिया है. अजित पवार ने कहा है कि एनसीपी इंतजार करने को तैयार है, लेकिन कैबिनेट में जगह चाहती है.


महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा एनसीपी ने लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन किया और चार सीटों में से सिर्फ एक सीट (रायगढ़) जीती. इसने बारामती में भी प्रतिष्ठा की लड़ाई हार गई, जहां अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को मौजूदा सांसद सुले ने हराया.


एनडीए की पहली कैबिनेट बैठक के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा कि सरकार को किसानों के लिए पूरी तरह से कर्ज माफी करनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि वे इस देश को एक स्थिर सरकार देंगे. मुझे उम्मीद है कि कर्ज माफी और प्याज और दूध जैसी वस्तुओं की कीमतों पर फैसला होगा क्योंकि किसान भारी दबाव में हैं.


ये भी पढ़ें: मुंबई कोस्टल रोड के फेज 2 का हुआ उद्घाटन, मरीन ड्राइव से हाजी अली का सफर मिनटों में होगा पूरा