(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मैं तो बोल-बोलकर थक गई....', BJP सरकार पर क्यों भड़कीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले?
Supriya Sule Statement: महाराष्ट्र में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. इस बीच जलवायु परिवर्तन और भीषण गर्मी पर सुप्रिया सुले का एक बयान सामने आया है.
Climate Change: महाराष्ट्र के कई इलाकों में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. ऐसे में देश में बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन पर शरद पवार गुट की सांसद और बारामती सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले का एक बड़ा बयान सामने आया है.
जलवायु परिवर्तन और भीषण गर्मी से लोगों को हो रही परेशानी पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं सदन में जलवायु परिवर्तन पर बोल-बोल कर थक गई. लेकिन ये सरकार IT, ED,CBI और पार्टी तोड़ने में इतनी व्यस्त है कि उनके पास आम आदमी के सवालों के लिए समय ही नहीं है."
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: जलवायु परिवर्तन और भीषण गर्मी से लोगों को हो रही परेशानी पर NCP-SCP सांसद और बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं सदन में जलवायु परिवर्तन पर बोल-बोल कर थक गई. लेकिन ये सरकार IT, ED,CBI और पार्टी तोड़ने में इतनी व्यस्त है कि उनके पास… pic.twitter.com/5PrZ8qkkw0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
मुंबई में अभी इतनी गर्मी क्यों है?
TOI के अनुसार, मुंबई की भीषण गर्मी के पीछे मुख्य कारण उच्च आर्द्रता और असामान्य रूप से उच्च तापमान का संयोजन है. समुद्र से आने वाली पश्चिमी हवाओं के कारण नमी गर्मी को और बढ़ा देती है, जिससे हवा भारी लगती है और तापमान और भी ज्यादा बढ़ जाता है. स्थानीय मौसम विज्ञानियों के अनुसार, यह घटना बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक चक्रवाती परिसंचरण द्वारा तीव्र हो जाती है, जो नम हवाओं को भारत के पश्चिमी तट की ओर ले जाती है. महाराष्ट्र में गर्मी का ये आलम है कि मशीनें भी अब जवाब देने लगी है. नागपुर में ट्रांसफार्मर में कूलर लगाया गया.