MVA में सीट शेयरिंग पर उठापटक? शरद पवार ने विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर और विदर्भ में मांगी इतनी सीटें
MVA Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होना है. महाविकास अघाड़ी में हालांकि अभी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला टी नहीं हुआ है. इस बीच शरद पवार ने बड़ी मांग कर दी है.
Sharad Pawar on Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत हासिल करने के बाद महा विकास अघाड़ी (MVA) आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है. महाविकास अघाड़ी दावा कर रही है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के सीट आवंटन पर हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. खबर है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार ने नागपुर और विदर्भ में आगामी विधानसभा के लिए अधिक सीटों की मांग की है.
एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष की मांग
ABP माझा के अनुसार, शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने नागपुर और विदर्भ में विधानसभा चुनाव के लिए सीटें बढ़ाने की मांग की है. नागपुर जिले में अब तक एनसीपी केवल दो सीटों काटोल और हिंगाना पर चुनाव लड़ रही थी. लेकिन अब पवार की पार्टी ने नागपुर शहर में कम से कम दो सीटों के साथ-साथ काटोल, हिंगाना, उमरेड के ग्रामीण इलाकों में तीन सीटों की मांग की है. यानी शरद पवार की पार्टी ने नागपुर और विदर्भ में कुल पांच सीटें मांगी हैं.
शरद पवार की पार्टी को चाहिए अधिक सीटें
पार्टी को विदर्भ के हर जिले में सीटें बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए पार्टी ने यह भी मांग की है कि विदर्भ के हर जिले में कम से कम एक सीट शरदचंद्र पवार (एसपी) पार्टी को दी जाए. इसलिए ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे का पेंच और जटिल हो जाएगा.
इस बीच ऐसा लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सिरदर्द भी बढ़ने वाला है. दिलचस्प बात यह है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में विदर्भ की 62 सीटों में से एनसीपी ने केवल 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस साल पार्टी ने हर जिले में सीटों की मांग की है. इसलिए कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र से परियोजनाएं बाहर जाने पर संजय राउत ने की आलोचना, BJP नेता आशीष शेलार ने किया पलटवार