Beed Sarpanch Murder Case: एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम चिट्ठी लिखी है. उन्होंने बीड के मसजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की घटना के संबंध में चिट्ठी लिखकर न्याय की मांग की है. शरद पवार ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि 'संतोष देशमुख बीड जिले के मसजोग गांव के सरपंच थे. एक महीने पहले संतोष देशमुख की कुछ बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. हालांकि इस क्रूर घटना को काफी समय बीत चुका है, लेकिन लोगों में यह धारणा है कि देशमुख का हत्यारा अभी भी पकड़ से बाहर है.  ऐसे में पूरी घटना का बहुत बड़ा आपराधिक पृष्ठभूमि होना दर्शाया गया है.'


बीड में पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं- शरद पवार


सांसद शरद पवार ने लिखा, '' बीड-पारली इलाके में पहले भी मानवता को कलंकित करने वाली ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसलिए प्रदेश भर के कई जन प्रतिनिधि इस गुंडागर्दी की जड़ें खत्म करने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए वे लगातार सरकार से बातचीत भी कर रहे हैं.'' 


बीड का मुद्दा उठाने वाले नेताओं को दी जाए सुरक्षा - शरद पवार


पवार ने जन प्रतिनिधियों के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए कहा, ''इसलिए, राज्य के मुख्यमंत्री को इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए संबंधित जन प्रतिनिधियों और अन्य नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करनी चाहिए और उन्हें राज्य सरकार के माध्यम से उचित पुलिस सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.''


मसजोग के सरपंच संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दो आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. हत्या में इस्तेमाल हथियारों को भी बरामद किया गया है. संतोष देशमुख की गैस सिलेंडर पाइप, लोहे के तार, नकल डस्टर और डंडे से हत्या की गई थी. घटना की जांच अब सीआईडी को सौंप दी गई है.


ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे के विधायक संजय गायकवाड का विवादित बयान, 'शराब-मटन के लिए बिक गए, आपसे अच्छी तो...'