शरद पवार ने तालकटोरा स्टेडियम में इन तीन मराठाओं की प्रतिमा लगाने की उठाई मांग, PM मोदी की तारीफ में क्या कहा?
Sharad Pawar News: शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बाजीराव-I, महादजी शिंदे और मल्हारराव होलकर की घोड़ों पर सवार प्रतिमाएं स्थापित करने का अनुरोध किया है.

Sharad Pawar on PM Modi: महाराष्ट्र में एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी अपील की है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तीन वीर मराठाओं की प्रतिमा स्थापित करवाई जाए. शरद पवार की मांग है कि स्टेडियम के अंदर पेशवा बाजीराव-I, महदजी शिंदे और मलहारराव होलकर की घोड़ों पर सवार प्रतिमाएं लगें.
दरअसल, तालकटोरा स्टेडियम का इलाका मराठाओं द्वारा शुरू किए गए मिलिट्री अभियान के इतिहास का साक्षी है. 18वीं शताब्दी में मुगलों के खिलाफ मराठाओं ने यहां से आंदोलन की शुरुआत की थी.
शरद पवार ने बताया इतिहासकार और साहित्यकारों का मन
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र में लिखा कि पुणे के एक एनजीओ ने तीनों वीर मराठाओं की प्रतिमा तालकटोरा स्डेडियम में स्थापित करने की योजना बनाई थी, लेकिन इतिहासकारों और साहित्यकारों का मानना है कि वीरों की घोड़े पर सवार प्रतिमाएं ही लगाई जाना उचित है. घुड़सवारी वाली प्रतिमाएं ही मराठाओं की वीरता और उनके योगदान को अच्छी तरह दर्शा सकती हैं.
वहीं, शरद पवार ने बताया कि दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम MCD के अंतर्गत आता है. ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है कि वह दिल्ली सरकार और NDMC से बात करें और परमिशन देने का निर्देश दें. जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली का तालकटोरा स्टेडियम में 98वें मराठी साहित्य सम्मेलन का आयोजन भी हुआ था, जिसका उद्घाटन खुद पीएम मोदी ने किया था.
शरद पवार ने की पीएम मोदी की तारीफ
शरद पवार ने पत्र में लिखा, "सरहद पुणे और अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल द्वारा आयोजित इस साहित्यिक फेस्टिवल को आपके सम्मानित नेतृत्व में ऐतिहासिक महत्व मिला. आपके गहन और व्यावहारिक भाषण ने दुनिया भर के मराठी लोगों को गहराई से प्रभावित किया."
शरद पवार ने आगे लिखा, "उद्घाटन समारोह के दौरान मेरे प्रति आपके विशेष स्नेह और आपके दयालु व्यवहार के लिए मैं आपकी सराहना करता हूं. आपकी लीडरशिप हमेशा देश के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने और संरक्षित करने में योगदान देती आई है. मुझे उम्मीद है कि आप वीर मराठाओं की प्रतिमाएं लगाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करेंगे."
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र तोड़ने की चेतावनी देने वाले पूर्व विधायक पर महाराष्ट्र पुलिस का एक्शन, उठाया यह कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

