शरद पवार के डिनर के न्योते पर CM शिंदे की आई प्रतिक्रिया, जाएंगे या नहीं? बता दिया
Sharad Pawar Dinner: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भोज के लिए आमंत्रित करने पर शरद पवार का आभार प्रकट किया. काम में व्यस्तता के चलते डिनर पर शामिल होने में असमर्थता जताई है.
Maharashtra Sharad Pawar Dinner: महाराष्ट्र में शरद पवार की 'डिनर डिप्लोमेसी' से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी दूरी बना ली है. मुख्यमंत्री शिंदे ने भी शरद पवार के डिनर में शामिल होने में असमर्थता जताई है. हालांकि शिंदे ने भोज के लिए आमंत्रित करने पर शरद पवार का आभार प्रकट किया है. उन्होंने काम में व्यस्तता का हवाला देते हुए डिनर में शामिल शामिल होने में असमर्थता जताई है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिखा-''डिनर पर स्नेह निमंत्रण के लिए शरद पवार को आभार. पूर्व नियोजित कार्यक्रम और काम में व्यस्तता के चलते डिनर में उपस्थित नहीं हो पाएंगे.'' इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शरद पवार के डिनर में शामिल होने को लेकर असमर्थता जताई है.
देवेंद्र फडणवीस भी डिनर में नहीं होंगे शामिल
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी पत्र के जरिए डिनर में शामिल न होने की वजह बताई. उन्होंने भी काम की व्यस्तता का हवाला दिया. फडणवीस ने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया कि डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व में बारामती में 'नमो महारोजगार मेला' का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा तुलापुर में छत्रपति संभाजी महाराज के स्मारकों के लिए भूमि पूजन समारोह भी है, ऐसे में कई कार्यक्रमों के चलते डिनर में शामिल हो पाना संभव नहीं है. फडणवीस ने ये भी लिखा है कि आपके साथ डिनर में शामिल होने का भविष्य में दोबारा ऐसा योग जरूर मिलेगा.
बारामती में 'नमो रोजगार' मेला
गौरतलब है कि शनिवार (2 फरवरी) और रविवार (3 फरवरी) को बारामती में विद्या प्रतिष्ठान के परिसर में 'नमो मेगा रोजगार मेले' का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए सीएम और उनके दोनों डिप्टी बारामती में होंगे. बता दें कि बारामती लोकसभा सीट से ही शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. यहां से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है.