Maharashtra Sharad Pawar Dinner Diplomacy: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में डिनर डिप्लोमेसी की सियासत शुरू हो गई है. शरद पवार (Sharad Pawar) ने सत्ता पक्ष के कई नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया है. हालांकि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस डिनर पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. बारामती में शरद पवार के घर भोज के आमंत्रण पर देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा है कि व्यस्तता की वजह से आना मुश्किल होगा. उन्होंने बकायदा पत्र लिखकर डिनर में निमंत्रण के लिए शरद पवार का आभार जताया है.


महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिखा- ''आदरणीय श्री शरद पवार जी, अभिनन्दन एवं हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे आपका पत्र मिला है और डिनर के लिए आपके निमंत्रण के लिए मैं बहुत आभारी हूं. जैसा कि आप जानते हैं, उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के नेतृत्व में बारामती में नमो महारोज़गार मेला का आयोजन किया गया है. बारामती में कई कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए, जिसमें वडु बुद्रुक और तुलापुर में छत्रपति संभाजी महाराज के स्मारकों के लिए भूमि पूजन समारोह शामिल है, इसके बाद क्रांतिकारी लाहुजी वस्ताद साल्वे के स्मारक का भूमि पूजन समारोह है. अत्यधिक व्यस्तता है. इसलिए, दुर्भाग्य से आपके निमंत्रण को स्वीकार करना संभव नहीं है. एक बार फिर आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद.''


एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजित पवार को न्यौता


महाराष्ट्र की सियासत में एक बड़ा कद रखने वाले नेता शरद पवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पुणे के बारामती स्थित अपने घर पर शनिवार को डिनर के लिए आमंत्रित किया है. सीएम एकनाथ शिंदे के साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को भी डिनर में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है. निमंत्रण में शरद पवार ने कहा- "मुख्यमंत्री बनने के बाद यह आपकी (एकनाथ शिंदे) बारामती की पहली यात्रा है और मैं आपको और आपके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को अपने 'गोविंदबाग' आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित करता हूं.''


ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का पीएम मोदी पर तंज, बोले- 'जब वे शपथ लेते हैं तभी से...'