Maharashtra News: शरद पवार (Sharad Pawar) गुट ने बुधवार को यह दावा किया है कि महाराष्ट्र के एक बड़े नेता उसका दामन थामने वाले हैं. हालांकि वह नेता कौन हैं और किस पार्टी से हैं इसका खुलासा नहीं किया गया है. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील (Jayant Patil) ने कहा कि उचित समय आने पर इसका खुलासा किया जाएगा.
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है एनसीपी-एसपी ज्वाइन करने वाले नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ है. एनसीपी-एसपी का दावा है कि महायुति की कार्यप्रणाली के कारण लोगों में काफी नाराजगी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जिन नेताओं पर चर्चा चल रही है उनमें एकनाथ खडसे का भी नाम है जिन्होंने यह कहा का था कि वह बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे.
100 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी महायुति- तापसे
शरद पवार गुट अपनी जीत का दावा तो कर ही रहा है इसने इस बात की भी भविष्यवाणी कर दी है कि महायुति को कितनी सीटें मिलेंगी. एनसीपी-एसपी नेता महेश तापसे ने कहा, ''बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन 100 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति निराशा दिखती है. जब भी ये नेता महाराष्ट्र आते हैं. महायुति का सपोर्ट बेस कमजोर हो जाता है.''
तापसी ने यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे के संदर्भ में कही है. अमित शाह ने हाल में नागपुर दौरा किया है जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाएं.
तापसे ने अमित शाह के बयान पर कहा कि महायुति का वोट शेयर 20 प्रतिशत गिर जाएगा. बीजेपी के 'सत्ता की भूख' वाले व्यवहार से जनता निराश है. तापसे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के प्रदर्शन के लिए बीजेपी पूरी तरह से केंद्रीय नेताओं पर निर्भर है जबकि राज्य की जनता को उनमें कोई रुचि नहीं है. वे जवाबदाही, विकास और नौकरी चाहते हैं. महायुति यह देने में नाकाम रही है. असंवैधानिक गठबंधन बनाने के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार के विधायकों को लालच देना जनता को पसंद नहीं आया.
ये भी पढ़ें- अक्षय शिंदे एनकाउंटर केस में पुलिस की मुश्किलें बढ़ीं! कोर्ट ने दिया अहम आदेश