Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. वहीं, बाकी बची सीटों पर चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी जारी है. पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. आचार संहित उल्लंघन के भी आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार की ओर से बीजेपी और एनसीपी के नेता अजीत पवार पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं. पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में जानकारी साझा की गई है.
शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा गया, ''हमने अजीत पवार, मंगेश चव्हाण और चंद्रकांत पाटिल द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रावधान VII और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के बार-बार उल्लंघन के लिए भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी.''
शरद पवार गुट की शिकायत पर कार्रवाई के आदेश
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने आगे लिखा, ''वे बार-बार अपने आधिकारिक पदों का इस्तेमाल करके राज्य वित्त के संवितरण का वादा करते रहे हैं, ये कानून की घोर अवहेलना है. यह प्रथम दृष्टया रिश्वतखोरी और भ्रष्ट आचरण है, जो आश्चर्यजनक रूप से महाराष्ट्र राज्य में सत्ता में बैठे लोगों की ओर से अपनाया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थानीय कलेक्टर और डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. हमारे लोकतांत्रिक देश में निष्पक्षता, न्याय और कानून के शासन का पालन सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद है.'
बता दें कि महाराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी (शरदचंद्र पवार) पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ चुनाव मैदान में है. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार (19 अप्रैल) को 5 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पांच बजे तक करीब 64 फीसदी वोटिंग हुई है. इसमें गढ़चिरौली चिमूर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र में पहले चरण में नागपुर, रामटेक (एससी), भंडारा गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाले गए.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra LS Election: अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल का बड़ा ऐलान, शिंदे गुट के लिए राहत?