Maharashtra News: शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी ने चुनाव आयोग से तीन नामों की मांग की है. इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार (Rashtravadi Congress Party Sharad Chandra Pawar) के नाम पर ईसी ने मुहर लगा दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार ये तीन नाम चुनाव आयोग को दिए गए थे. उधर, अजित पवार गुट ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को कैविएट दायर की. अजित पवार गुट का कहना है कि अगर उनकी पार्टी को असली एनसीपी घोषित करने के आदेश को शरद पवार गुट चुनौती देता है उस स्थिति में उनका पक्ष भी सुना जाए.
वकील अभिकल्प प्रताप सिंह के जरिए कैविएट यह सुनिश्चित करने के लिए दायर की गई है कि अगर शरद पवार गुट सुप्रीम कोर्ट का रुख करता है तो अजित पवार गुट के खिलाफ एकतरफा आदेश पारित न किया जाए और उसका भी पक्ष सुना जाए. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है. चुनाव निकाय का यह निर्णय पार्टी संस्थापक शरद पवार के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.
शरद पवार के समर्थकों ने काला रिबन पहन किया प्रदर्शन
शरद पवार के समर्थकों ने चुनाव आयोग के आदेश की निंदा की, समर्थकों ने बुधवार को पुणे और आसपास के इलाके में काला रिबन पहनकर विरोध जाताया. पार्टी की एक महिला समर्थक ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि शरद पवार साहब को इस तरह के हालात का सामना करना पड़ा है, लेकिन दुखद बात यह है कि परिवार के व्यक्ति ने ही पार्टी तोड़ दी. विश्वास है कि महाराष्ट्र के लोग इसका करारा जवाब देंगे. पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि पवार साहब द्वारा खड़ी की गई पार्टी को दूसरे गुट को दे देना संविधान का उल्लंघन है. पवार साहब ने अजित पवार को कई उच्च पदों पर रखा, लेकिन उन्होंने बीजेपी की मदद से उनकी ही राजनीति को खत्म करने की साजिश रची.
ये भी पढ़ें- NCP Party Crisis: 'अगर किसी को आपत्ति है तो...', अजित पवार को NCP का नाम और सिंबल मिलने पर बोले प्रफुल्ल पटेल