BJP और शिवसेना पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, शरद पवार गुट ने दर्ज कराई शिकायत
Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी द्वारा सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ चुनाव आय़ोग में शिकायत दर्ज कराई गई है.
Maharashtra News: एनसीपी शरद चंद्र पवार ने बीजेपी और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की शिवसेना के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है. शरद पवार की पार्टी ने यह शिकायत जन प्रतिनिधित्व अधिनिय और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए की है.
एनसीपी शरद चंद्र पवार ने 'एक्स' पर जारी बयान में कहा, ''शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और बीजेपी दोनों ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम जारी किए हैं जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन है.''
पार्टी ने बयान में कहा, ''शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, सीएम, डिप्टी सीएम जैसे उच्च सार्वजनिक पद को संभालने की क्षमता रखने वाले विभिन्न लोगों के नाम जारी किए गए हैं. यह न केवल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन है बल्कि आदर्श आचार संहिता के तहत केंद्र या राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रचार के उद्देश्य से अपने आधिकारिक पदों का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है''
We have filed a complaint to the Election Commission of India regarding the gross violations by Shiv Sena (Eknath Shinde) and the Bharatiya Janata Party of the Representation of People’s Act and the Model Code of Conduct.
— Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) March 30, 2024
Both Shiv Sena (Eknath Shinde) and Bharatiya Janata… pic.twitter.com/pYYgBK3EVH
शरद पवार गुट ने चुनाव आयोग से साझा की शिवसेना के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
अपनी शिकायत में पार्टी ने लिखा कि हमें उम्मीद है कि भारत निर्वाचन आयोग हमारे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की पवित्रता की रक्षा के हित में सख्त कार्रवाई करेगा. शरद पवार गुट ने शिवसेना की ओऱ से जारी किए गए स्टार प्रचारकों की सूची भी निर्वाचन आयोग को दी है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- एनसीपी शरद पवार के नेता नवाब मलिक की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती