BR Ambedkar Photo: एनसीपी (शरदचंद्र पवार) गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने मनुस्मृति की निंदा करने वाले पोस्टर फाड़ने के लिए बुधवार को माफी मांगी है जिसमें डॉ. बी.आर अंबेडकर की तस्वीर भी थी. शरद गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड की मुश्किलें बढ़ गई है. आव्हाड के खिलाफ महाड़ में FIR दर्ज किया गया है. इसपर अब शरद गुट की तरफ की पहला बयान सामने आया है.
जयंत पाटील ने कहा कि, "जितेंद्र आव्हाड पचास वर्षों से अधिक समय से बाबासाहेब अम्बेडकर के विचारों की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. उनका सम्पूर्ण राजनीतिक और सामाजिक जीवन अम्बेडकरी विचारों से ओत-प्रोत है. हर अम्बेडकरी विचारधारा वाले व्यक्ति को बाबा साहब के प्रति जितेंद्र अहवाड की निष्ठा और प्रेम पर कोई संदेह नहीं है."
पाटिल ने आगे कहा, "अम्बेडकरी विचारों की रक्षा के लिए लड़ते समय आव्हाड ने गलती से बाबा साहब का पोस्टर फाड़ दिया था. उन्होंने इसके लिए साफ तौर पर माफी मांगी है. मुझे पूरा विश्वास है कि अम्बेडकर के अनुयायी कभी भी विपक्ष के झूठे प्रचार का शिकार नहीं होंगे." यहां बता दें, आज मुंबई, ठाणे और 10 से ज्यादा जगहों पर जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
अजित पवार की अगुवाई वाली प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर उन पर निशाना साधा और मांग की कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए, जबकि बीजेपी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन करेगी.
विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में पुणे के बुंदगार्डन पुलिस स्टेशन में आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पूर्व राज्य मंत्री आव्हाड राज्य सरकार की कथित योजना के खिलाफ रायगढ़ जिले के महाड में एक विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे, जिसमें स्कूली पाठ्यक्रम में मनुस्मृति के कुछ श्लोक शामिल किए जाने थे.
उन्होंने पहले कहा था कि प्राचीन ग्रंथ जाति व्यवस्था का समर्थन करता है और महिलाओं का अपमान करता है. उन्होंने लोगों से इस फैसले का विरोध करने को कहा था. लेकिन एक नया विवाद तब खड़ा हो गया जब विरोध प्रदर्शन के वीडियो में उन्हें पोस्टरों के ढेर को फाड़ते हुए दिखाया गया जिन पर अंबेडकर की तस्वीर भी थी.
ये भी पढ़ें: Dhruv Rathee Video: ध्रुव राठी का वीडियो शेयर करना वकील को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR, जानें- पूरा मामला