शरद पवार गुट का बड़ा दावा, 'मोदी सरकार का अगले पांच साल चलना संभव नहीं'
Maharashtra Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव नतीजों में शरद पवार की पार्टी ने अपने प्रदर्शन से विरोधियों का मुंह बंद कर दिया है. पार्टी को आठ सीटों पर जीत हासिल हुई है.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों से शरद पवार का गुट उत्साह में हैं. शिरूर लोकसभा सीट से सांसद चुनकर आए शरद पवार की पार्टी के नेता अमोल कोल्हे ने बड़ा दावा कर दिया है जो एनडीए की टेंशन बढ़ा सकता है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अमोल कोल्हे ने कहा कि मोदी सरकार का अलगे पांच सालों तक चलना संभव नहीं है. देशभर में एनडीए को इस बार 292 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
अमोल कोल्हे का महायुति पर हमला
उन्होंने आगे कहा, ''एक ब्रांड को लेकर जिस तरह से बीजेपी आगे चलना चाहती थी, उसे लोगों ने साफ तौर से नकार दिया है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो 150 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में एमवीए को बढ़त मिली है. वास्तविकता ये है कि बीजेपी के लिए इस चुनाव में मोदी जी का चेहरा था. ये उनका एक ब्रांड लेकर चल रहे थे. कुछ नेशनल एजेंडा भी सामने थे, बावजूद इसके एमवीए आगे रही. सवाल है कि आगे विधानसभा चुनाव में महायुति के पास चेहरा कौन है? ये सवाल शायद देवेंद्र फडणवीस जी के मन भी होगा.
#WATCH मुंबई: शिरुर लोकसभा सीट से NCP-SCP के विजयी उम्मीदवार अमोल कोल्हे ने कहा, "मैं जनता का धन्यवाद करता हूं, पिछले 1-2 साल से महाराष्ट्र की राजनीति में जो उलटफेर हो रहा था उसे देखकर यह सवाल उठता था कि क्या राजनीति में नैतिकता, मूल्य, स्वाभिमान की कोई अहमियत है या नहीं लेकिन… pic.twitter.com/pcNBOge95j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2024
वहीं न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं जनता का धन्यवाद करता हूं, पिछले 1-2 साल से महाराष्ट्र की राजनीति में जो उलटफेर हो रहा था उसे देखकर यह सवाल उठता था कि क्या राजनीति में नैतिकता, मूल्य, स्वाभिमान की कोई अहमियत है या नहीं लेकिन जनता ने नतीजे से दिखा दिया कि राजनीति में इन मूल्यों की अहमियत है."
महाराष्ट्र में किस दल को कितनी सीटें?
महाराष्ट्र में भी एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. महायुति में शामिल तीनों पार्टियों- बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को मिलाकर कुल 17 सीटें ही मिली हैं. बीजेपी को 9, शिवसेना को 7 और एनसीपी को 1 सीट मिली है. वहीं, महाविकास अघाड़ी को इस चुनाव में 30 सीटों पर शानदार कामयाबी मिली है. एमवीए के घटक दल कांग्रेस को 13, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को 9 जबकि शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) को 8 सीटें मिली.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: नतीजों के बाद राज ठाकरे के घर हलचल, मिलने पहुंचे BJP के ये दिग्गज नेता