Anna Hazare: 'अन्ना हजारे ने मुखौटा ओढ़ रखा है', BJP का जिक्र करते हुए इस पार्टी के विधायक ने किया बड़ा हमला
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: एक्टिविस्ट अन्ना हजारे को लेकर रोहित पवार ने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकाल में सुविधाजनक आंदोलन करते हैं. वह किसी गंभीर मुद्दे पर आंदोलन नहीं करते.
Maharashtra News: एनसीपी के शरदचंद्र गुट के प्रमुख शरद पवार की आलोचना का जवाब एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने दिया तो अब अन्ना हजारे पर शरद पवार के पोते रोहित पवार ने हमला बोला है. रोहित पवार ने आरोप लगाया कि अन्ना हजारे जो खुद को नए युग का गांधी मानते हैं और दूसरी तरफ बीजेपी के कार्यक्रल में सुविधाजनक आंदोलन कर रहे हैं. हमें यह कहना पड़ेगा कि उन्होंने एक तरह से मुखौटा ओढ़ रखा है. रोहित ने कहा कि 2014 से पहले भी अन्ना विरोध प्रदर्शन करते थे लेकिन बीते 10 साल में उन्होंने एक भी शब्द नहीं बोला.
रोहित पवार ने कहा, ''2014 से पहले हमने कांग्रेस सरकार के दौरान कई बार अन्ना हजारे को विरोध प्रदर्शन करते देखा था. लेकिन बीजेपी सरकार के दौरान बिजली घोटाला और एम्बुलेंस घोटाला हुआ, किसान हताश हैं. बेरोजगारी की समस्या गंभीर हो गई है. ऐसे समय में जब मणिपुर और महाराष्ट्र में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, लोगों को उम्मीद थी कि अन्ना हजारे विरोध करेंगे लेकिन हमने पिछले दस वर्षों में उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं सुना है. हमारा ये कहना है कि उन्होंने एक तरह से मास्क पहन रखा है.''
स्टॉन्ग रूम के सीसीटीवी से छेड़छाड़ के लगाए आरोप
महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार नीलेश लंका ने एक वीडियो ट्वीट कर ईवीएम मशीन रखे जाने वाले स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस पर बोलते हुए रोहित पवार ने कहा कि जब स्ट्रॉन्ग रूम में इतनी बड़ी सुरक्षा व्यवस्था है तो कोई व्यक्ति कैसे जा सकता है? जिस जगह सुप्रिया सुले की चुनावी ईवीएम रखी गई थी. वहां सीसीटीवी भी बंद कर दिया गया था. शिरूर में भी यही हुआ.
रोहित पवार ने कलेक्टर को दी चेतावनी
रोहित पवार ने कहा कि अगर चुनाव आयोग की ओर से इस तरह से ढिलाई बरती जाएगी तो हमें उनकी कार्यप्रणाली पर संदेह हो सकता है. इसके साथ ही अहमदनगर के कलेक्टर द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के आधार पर रोहित पवार ने अप्रत्यक्ष रूप से कलेक्टर को चेतावनी दी है.रोहित ने कहा कि यदि आप सत्ता में बैठे लोगों की बात सुन रहे हैं, तो कल महाविकास अघाड़ी के सत्ता में आने के बाद हम देखेंगे कि ऐसे लोगों के साथ क्या करना है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान ने बढ़ाई NDA की टेंशन? कहा- 'इस बार टक्कर...'