Maharashtra Politics: 'झूठ बोल रहे हैं अजित पवार, किसने उन्हें NCP का अध्यक्ष बनाया?', शरद पवार गुट की दो टूक
Jitendra Awhad Statement: एनसीपी में अध्यक्ष पद पर दावे को लेकर जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार गुट पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पूछा है की, अजित पवार को किसने एनसीपी का अध्यक्ष बनाया है?
Ajit Pawar Claim: शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि, अजित पवार को NCP का अध्यक्ष किसने बनाया, किसने समर्थन दिया? क्या इसका कोई सबूत है? विधानमंडल दल कोई राजनीतिक दल नहीं है और विधानमंडल के निर्वाचित सदस्य राजनीतिक दल के घटक होते हैं.
अजित पवार को किसने बनाया अध्यक्ष?
एनसीपी के अजित पवार गुट ने कहा कि अजित पवार ही पार्टी के अध्यक्ष हैं और बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस पर जितेंद्र आव्हाड ने हमला बोला है. उन्होंने कहा, 30 जून को अजित पवार गुट ने बैठक कर घोषणा की कि अजित पवार को अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमने फोन पर बैठक की. लेकिन ऐसी मुलाकात फोन पर नहीं होती. अजित पवार को अध्यक्ष किसने नियुक्त किया? इस बारे में कोई सबूत नहीं है, अजित पवार गुट झूठ बोल रहे हैं.
विधायक जितेंद्र आव्हाड ने आरोप लगाया कि अजित पवार समूह की सोमवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस यह दिखाने के लिए थी कि झूठ कितना सच होता है. उन्होंने कहा, अजित पवार ने 3 जुलाई को मान लिया था कि शरद पवार हमारे अध्यक्ष हैं. फिर अचानक अजित पवार अध्यक्ष कैसे बन गये? पार्टी के 95 फीसदी लोगों ने हमारा समर्थन किया है. शरद पवार को हलफनामा सौंपा गया है.
हमने इस पद के लिए कराया चुनाव
पंजाब, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र समेत जहां-जहां हमारी पार्टी है , सभी ने शरद पवार को अध्यक्ष बनाने की मांग की. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष पद के लिए शरद पवार के नाम की घोषणा की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि हमने चुनाव नहीं कराया, यह गलत है. हमने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया था और दस्तावेज अब चुनाव आयोग को सौंप दिए गए हैं.'