Maharashtra Politics: बारामती लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "शिवसेना में मतभेद के बाद राज ठाकरे ने अलग घर बना लिया और अलग पार्टी बना ली, लेकिन उन्होंने कभी यह बयान नहीं दिया कि शिवसेना उनकी है." एनसीपी (शरद पवार ग्रुप) ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की तारीफ की है. बगावत के बाद अजित पवार ने सीधे तौर पर एनसीपी पार्टी और सिंबल पर दावा किया है. उसी पृष्ठभूमि पर सुप्रिया सुले ने यह बयान दिया है. 


सांसद सुप्रिया सुले फिलहाल दौंड और इंदापुर के दौरे पर हैं. सुप्रिया सुले यहां के गणेश मंडलों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने दौंड में गणपति की आरती की और उसके बाद विभिन्न मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया.


राज ठाकरे के बारे में बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, "वह राज ठाकरे की प्रशंसा करती हैं. जब पार्टी में मतभेद हुए तो उन्होंने एक अलग पार्टी एमएनएस (MNS) बनाई. हो सकता है कि उनके बीच कुछ मतभेद रहे हों. लेकिन 'शिवसेना मेरी है' उन्होंने कभी कोई बयान नहीं दिया. यह साजिश दिल्ली से शुरू हो रही है. इसके पीछे अदृश्य हाथ हैं. बाला साहेब ठाकरे, शरद पवार और मराठी लोग लगातार पार्टी को तोड़ने का पाप कर रहे हैं. बीजेपी उनकी सफलता को बर्दाश्त नहीं कर सकती."


दूसरी ओर, नागालैंड के सभी सात विधायकों ने अजित पवार गुट का समर्थन किया है. नागालैंड के विधायक तीन दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को अजित पवार से मुलाकात करेंगे. इस बारे में सुप्रिया सुले ने कहा, ''देखते हैं वो विधायक क्या कहते हैं. केंद्र सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. बालासाहेब ठाकरे और शरद पवार के बीच कोई पारिवारिक विवाद नहीं था. बालासाहेब ठाकरे और शरद पवार ने शून्य से अपनी राजनीति खड़ी की है. बीजेपी इन दोनों मराठी पुत्रों के खिलाफ साजिश कर रही है. बीजेपी महाराष्ट्र के खिलाफ है.


ये भी पढ़ें: Muslim Reservation: सीएम शिंदे और फडणवीस के सामने 'मुस्लिम आरक्षण' का मुद्दा उठाएंगे अजित पवार, जानें- बैठक में क्या हुई बात?