Ram Mandir Invitation: राम मंदिर उद्घाटन में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले जाएंगी या नहीं? कहा- 'न्योता आने दो फिर...'
Maharashtra Politics: शरद गुट की एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले से पूछा गया कि क्या वो राम मंदिर जाएंगी या नहीं. जानिए इस सवाल का उन्होंने क्या जवाब दिया है.
Ram Mandir Inauguration Invitation: शरद गुट की एनसीपी सांसद सुप्रिया ने कहा, इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली में हुई सब कुछ ठीक से हो जायेगा. 15 से 20 दिन में सब साफ हो जायेगा. बीजेपी ईडी और सीबीआई को अलग करके चुनाव लड़े. सुले ने जम्मू-कश्मीर पर भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर में 4 लोग शहीद हो गये. केन्द्र सरकार को कश्मीर को लेकर जागना चाहिये जो हो रहा है. जम्मू-कश्मीर और मणिपुर की स्थिती काफी खराब है.
सुप्रिया सुले ने जम्मू-कश्मीर पर दिया बयान
आज के दिन सबसे बड़ी चिंता जम्मू-कश्मीर है. सुप्रिया सुले ने राम मंदिर जाने पर कहा कि, राम मंदिर का न्योता आने दो देखते हैं. एनसीपी सांसद ने पहलवान पर भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार को पहलवान का सुनना चाहिये. खेल मंत्री को बात करनी चाहिये. चुनाव आयोग के सामने हमलोगों ने अपनी साईड रखी है देखते हैं क्या होता है?
सुले समेत कई सांसदों को किया गया निलंबित
संसद में लगातार जारी हंगामे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लोकसभा के कई सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया. इस लिस्ट में मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंदोपाध्याय, दानिश अली, राजीव रंजन सिंह सहित कई सांसदों का नाम शामिल है.
अयोध्या में भव्य तैयारी
अयोध्या में अपने दिव्य, भव्य और नव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा अब से ठीक एक माह की देरी पर है. प्रदेश सरकार आगामी 22 जनवरी 2024 को होने वाले ग्रैंड इवेंट की ग्रैंड रिहर्सल कराने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर साज-सजावट का इंतजाम ठीक वैसा ही होगा, जैसा 22 जनवरी के दौरान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रैंड रिहर्सल की तैयारियां करने का निर्देश दिया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, भव्य रेलवे स्टेशन सहित हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ही अयोध्या का दौरा किया था.