I.N.D.I.A Alliance: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार (24 जनवरी) को इंडिया गठबंधन की टेंशन बढ़ा दी. उन्होंने बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद गठबंधन में शामिल दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं.
शरद पवार की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ''वह हमारी दीदी हैं और हम उनसे प्यार करते हैं. उनका सम्मान करते हैं. इंडिया गठबंधन एकजुट है और हम सब मिलकर लड़ेंगे. गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा. दीदी हमारे साथ रहेंगी. हर राज्य का मॉडल अलग-अलग है. गठबंधन में कोई अंतर्कलह नहीं है. हम लगातार बातचीत कर रहे हैं.''
वहीं पवार गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, ''ममता बनर्जी और उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वे हमारे साथ हैं और हम मजबूती से लड़ेंगे. अगर उन्होंने बयान दिया है तो यह एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है. गठबंधन में कोई समस्या नहीं है. हम बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं.''
इससे पहले इंडिया गठबंधन में शामिल ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई. पश्चिम बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा, लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं. हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे. मैं INDIA गठबंधन का हिस्सा हूं.
क्या बोली कांग्रेस?
वहीं इसपर कांग्रेस ने कहा है कि ममता बनर्जी के बिना इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती है. बीच का रास्ता निकाला जाएगा.
ममता बनर्जी का राहुल गांधी की यात्रा पर बयान
इस दौरान ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा कि शिष्टाचार के तौर पर भी उन्हें यह नहीं बताया गया कि न्याय यात्रा बंगाल में प्रवेश कर रही है. इस दावे के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं से बात कर उन्हें न्योता दिया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: इंसानियत की मिसाल! शख्स ने मौत के बाद भी बचा ली 9 जिंदगियां