Maharashtra: एकनाथ शिंदे के 'जमालगोटा' वाले बयान पर शरद पवार का पलटवार, बोले- '...उसके बारे में बात करना'
Sharad Pawar on Eknath Shinde: सीएम एकनाथ शिंदे ने आलोचना करते हुए कहा था कि, संसद भवन के कार्यक्रम से विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है. शिंदे के बयान पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है.
![Maharashtra: एकनाथ शिंदे के 'जमालगोटा' वाले बयान पर शरद पवार का पलटवार, बोले- '...उसके बारे में बात करना' Sharad Pawar hit back Eknath Shinde Jamalgota statement said Whatever suits him not good to talk Maharashtra: एकनाथ शिंदे के 'जमालगोटा' वाले बयान पर शरद पवार का पलटवार, बोले- '...उसके बारे में बात करना'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/946a92cc3e28c32362bfb6f74f9d7f3f1685339390889359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eknath Shinde Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. 21 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए तीखी आलोचना की है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री की आलोचना पर निशाना साधा है. वे पुणे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. जब उन्होंने सीएम शिंदे को लेकर बड़ा बयान दिया.
सीएम शिंदे ने कही थी ये बात
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आलोचना करते हुए कहा था कि, आज के कार्यक्रम से विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था, 'लोग विरोधियों को जमालगोटा देंगे.' कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे विपक्ष पर मुख्यमंत्री ने निशाना साधा था. उन्होंने आगे कहा, ''कुछ लोगों ने नमक के पत्थर फेंकने की कोशिश की.'' एकनाथ शिंदे के जमालगोटा वाले बयान पर एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है. प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा, 'उन्हें जो सूट करता है, उसके बारे में बात करना उचित नहीं है.'
शरद पवार की नाराजगी
संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर शरद पवार ने नाराजगी जताई है. पवार ने कहा, "वर्तमान में देश में जो हो रहा है वह अलोकतांत्रिक है. संसद भवन बनाने का निर्णय लेते समय हमें ध्यान में नहीं रखा गया." शरद पवार ने भी आलोचना करते हुए पूछा, क्या समारोह केवल सीमित समूहों के लिए था. पवार ने कहा, "मुझे नहीं पता कि विपक्षी दल के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है या नहीं. मुझे निमंत्रण नहीं मिला है. लेकिन मुझे नहीं पता कि यह दिल्ली में मेरे घर भेजा गया है या नहीं. लेकिन मुझे निमंत्रण नहीं मिला है.
सरकार संसद में इस तरह का फैसला लेने की जरूरत नहीं उठाई है. चर्चा सीमित लोगों के साथ की जानी चाहिए थी. लेकिन हमें नहीं बताया गया. उन्हें इतना बड़ा काम करते समय सभी को ध्यान में रखना चाहिए था."
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'विरोध PM मोदी के खिलाफ हो सकता है, लेकिन...' जानें- CM शिंदे ने प्रधानमंत्री को लेकर क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)