PM Modi Jiretop: एनसीपी नेता और सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिरेटोप पहनाकर अभिनंदन करने पर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष ने प्रफुल्ल पटेल की आलोचना करते हुए कहा है कि यह महाराष्ट्र के आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का अपमान है. शरद पवार ने भी इसकी कड़ी आलोचना की है.


शरद पवार ने कहा, "जिरेटोप और महाराष्ट्र का एक इतिहास है. यह जिरेटोप छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए जाना जाता है. मजबूरी की भी कुछ सीमाएं होती हैं. वो लोग सारी सीमाएं छोड़ चुके हैं."


महाराष्ट्र की छवि खराब करने का लगाया आरोप
शरद पवार ने कहा, "दिल्ली की गद्दी के सामने महायुति इतनी बेबस हो गई है कि इन नेताओं के कारण महाराष्ट्र की छवि खराब हो रही है." शरद पवार गुट ने आलोचना करते हुए कहा कि "महाराष्ट्र की स्वाभिमानी जनता तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक महाराज की अवहेलना करने वाले इस महागठबंधन को बीजेपी को सबक नहीं सिखाया जाता."


वाराणसी में लोकसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर जिरेटोप पहनाने का वीडियो सामने आने के बाद शिव प्रेमियों की ओर से आक्रामक प्रतिक्रियाएं आ रही है. महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने भी पटेल की आलोचना की है. इस पूरे विवाद के बाद अब राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.


प्रफुल्ल पटेल की भी आई प्रतिक्रिया
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हिंदू स्वराज्य के संस्थापक, युगपुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श और प्रेरणा हैं. हम उनके आदर्शों और लोक कल्याण के मार्ग पर चलने के लिए दृढ़ हैं. हमारे मन में कभी भी ऐसी कोई बात नहीं आ सकती जिससे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान हो."


ये भी पढ़ें: चुनाव के बीच नासिक में सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की हुई जांच, पुलिस को क्या मिला?