Maharashtra News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजों के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) का बारामती दौरा बढ़ गया है और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया है. कुछ दिन पहले शरद पवार ने कहा था कि अगर बारामती (Baramati) के विकास के लिए समय मिला तो वह पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलने में संकोच नहीं करेंगे.


एबीपी माझा के मुताबिक इसके बाद वडगांव निंबालकर गांव का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग पिछले 57 वर्षों से मेरा समर्थन कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने हमारा साथ दिया. पवार ने यह भी कहा कि आप सभी ने पिछले 57 साल से मेरा साथ दिया है. साथ ही बिना नाम लिए अजित पवार पर भी हमला बोला.


इस बार चुनाव में देना पड़ा ध्यान- शरद पवार
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए शरद पवार ने कहा कि ''काटेवाड़ीकर हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं. यह चुनाव आसान नहीं था, पहले मैं चुनाव में ज्यादा नहीं आता था. एक-दो बार मैं आपको चुनाव सौंपकर पूरे महाराष्ट्र में आता-जाता रहा हूं. हालांकि इस बार के चुनाव में ज्यादा ध्यान देना पड़ा. लेकिन, मुझे यकीन था कि यहां के लोग मेरे पीछे हैं.'' 


पीएम मोदी को काटेवाड़ीकर का चमत्कार पता है- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि हम देश में कहीं भी जाएं, लोग पूछते हैं कि बारामती में क्या होगा? मेरे मन ने मुझसे कहा था कि बारामतीकर मेरा साथ नहीं छोड़ेंगे, यह सच हो गया. जहां लोग कह रहे थे कि वोट नहीं पड़ेंगे, उन बूथों पर अच्छे वोट पड़े. मोदी यहां आए और एकमात्र विषय थे शरद पवार. क्या यह साधारण बात है कि देश का प्रधानमंत्री मेरा नाम लेते हैं? शरद पवार ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें काटेवाड़ीकर का चमत्कार पता है.


आप लोगों के कारण बचा लोकतंत्र - शरद पवार
एनसीपी-एसपी चीफ ने कहा कि ''कहा जा रहा है कि कुछ जगहों पर पैसे बांटे गए हैं, ये सच है या झूठ ये पता नहीं. लेकिन, हमें अतीत को मिटाना नहीं है, हमें काम करते रहना है. देश में लोकतंत्र है, लेकिन यहां तानाशाही लाने की कोशिश की गई. लेकिन, आप लोगों की वजह से लोकतंत्र बचा रहा.' 


ये भी पढ़ेंBJP नेता ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, 'फ्री राशन बंद हो, उन्हीं को मिले जिन्होंने वोट किया'