आप शाकाहारी हैं या मांसाहारी? जैन मुनि के इस सवाल का शरद पवार ने दिया ये जवाब
Sharad Pawar Statement: शरद पवार ने बारामती में जैन समुदाय के महाराज से मुलाकात की है. इस दौरान महाराज ने उनसे सवाल पूछा कि आप शाकाहारी हैं मांसाहारी. जानिए इस सवाल का उन्होंने क्या जवाब दिया.
Sharad Pawar meet Jain Community: एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में जैन समुदाय के महाराजों से मुलाकात की. इस मौके पर शरद पवार के साथ उनके परिवार के सदस्य युगेंद्र पवार भी मौजूद थे.
शरद पवार ने पहले महावीर भवन में जैन मुनियों के दर्शन किए. इसके बाद विशालसागरजी महाराज, धवलसागरजी और श्रेष्ठ सागर महाराज को नारियल चढ़ाकर और हाथ जोड़कर उन्होंने आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर उन्होंने महाराजों से जैन धर्म पर चर्चा भी की.
जैन मुनि ने शरद पवार से एक सवाल पूछा, “शाकाहार के बारे में आपकी क्या राय है?” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने कहा, “मैं इन दिनों सौ फीसदी शाकाहारी हूं. इससे पहले मैं शाकाहारी नहीं था, लेकिन पिछले एक साल से मैं पूरी तरह से शाकाहारी हूं.”
शरद पवार ने कहा, आज खुशी का दिन है. मेरा अनुभव रहा है कि जब भी मैं सूखे दौरे पर निकलता हूं तो बारिश शुरू हो जाती है. यह वर्षा के लिए अच्छा वर्ष है. हम परिणाम देखेंगे. इस साल उत्तर प्रदेश का चीनी उत्पादन दूसरे नंबर पर चला गया. राज्य सरकार ने समझदारी नहीं दिखायी.
राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि बीजेपी के नेतृत्व वाली राजग (NDA) सरकार स्थिर रहेगी और व्यापार और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक उपाय शुरू करेगी. बारामती में व्यापारियों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई उनकी आलोचना को तवज्जो नहीं दी और उनका ध्यान उचित मदद के साथ क्षेत्र में व्यापार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर होगा.
पवार ने कहा, 'राजनीति में मतभेद होते हैं, लेकिन अर्थव्यवस्था ठोस होनी चाहिए. एक मजबूत अर्थव्यवस्था व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा देती है और आज हम सभी यही उम्मीद करते हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार स्थिर रहेगी और वह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाएगी.'