Sharad Pawar Party Logo: शरद पवार ने अपनी पार्टी का सिंबल किया लॉन्च, ECI से मिला है ये चुनाव चिन्ह, जानें इसकी खासियत
Sharad Pawar Party New Logo: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने अपनी पार्टी NCP-शरदचंद्र पवार का नया लोगो लॉन्च कर दिया है. चुनाव से उन्हें 'तुरहा' का चुनाव चिन्ह मिला है.
Turha Election Symbol: शरद पवार ने रायगढ़ में अपनी पार्टी का सिंबल लॉन्च किया. भारत के चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के प्रतीक के रूप में "तुरहा (एक पारंपरिक तुरही) बजाता हुआ आदमी" आवंटित किया था.
शरद पवार की पार्टी का सिंबल लॉन्च
चुनाव चिन्ह में एक आदमी को उल्टे 'सी' के आकार में एक लंबा, घुमावदार, तुरही जैसा वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखाया गया है, जिसे धागे या स्ट्रिंग से सजाया गया है. तुरहा को तुरही या तुरतुरी के रूप में भी उच्चारित और लिखा जाता है, और महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में इसका स्वरूप कुछ हद तक भिन्न होता है.
धातु के आम होने से पहले यह उपकरण बैल के सींगों से बनाया जाता था. पहले के युग में, तुरहा को औपचारिक रूप से बजाने से राजाओं, रईसों और अन्य उच्च गणमान्य व्यक्तियों के आगमन की सूचना मिलती थी. महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के दरबार में तुरहा एक लोकप्रिय वाद्ययंत्र था.
VIDEO | Sharad Pawar launches the symbol of his party in Raigad. The Election Commission of India had allotted "man blowing turha (a traditional trumpet)" as the symbol of the Nationalist Congress Party-Sharadchandra Pawar.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2024
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/kUVYypTM6y
शरद पवार का अजित पवार को जवाब
बीते दिनों शरद पवार ने कहा था कि देश ने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी कि जिसने पार्टी बनाई, उसे ही पार्टी से निकाल दिया गया हो, लेकिन एनसीपी के साथ ऐसा हुआ. शरद पवार ने अपनी पार्टी के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया. उन्होंने आगे कहा कि न केवल पार्टी का नाम बल्कि एनसीपी का प्रतिष्ठित 'घड़ी' चिन्ह भी छीन लिया गया, जो कानून के अनुरूप नहीं है. हर कोई जानता है कि एनसीपी की स्थापना किसने की.
पवार ने कहा, ''सिंबल खोने को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं अब तक 14 चुनाव लड़ चुका हूं. उनमें से पांच 'बैलों की जोड़ी', 'गाय और बछड़ा', एक 'चरखा', 'हाथ' और अंत में, 'घड़ी' के चिन्ह पर थे. चुनाव चिन्ह छीनने का मतलब यह नहीं कि संगठन खत्म हो गया.''