Maharashtra News: एनसीपी शरद चंद्र पवार की पार्टी के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) बीड में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं. बीड में बीजेपी ने पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) को उम्मीदवार बनाया है. दो दिन पहले मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी बजरंग सोनावणे ने अजित पवार गुट को अलविदा कह दिया था. इसलिए बीड लोकसभा के लिए बजरंग सोनवणे और विनायक मेटे की पत्नी ज्योति मेटे के नाम पर चर्चा हुई है.
एबीपी लाइव की सहयोगी वेबसाइट एबीपी माझा के मुताबिक, बीड से बजरंग सोनवणे या विनायक मेटे की पत्नी ज्योति मेटे को उम्मीदवारी मिल सकती है. धनंजय मुंडे के करीबी माने जाने वाले बजरंग सोनवाने वर्तमान में दो चीनी मिलें चलाते हैं. सोनावणे जिला परिषद की राजनीति से आए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बजरंग सोनावणे को 5 लाख 9 हजार वोट मिले थे. प्रीतम मुंडे 1 लाख 68 हजार वोटों से जीते.
इन नौ सीटों पर नाम लगभग तय
इस बीच, वह लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा विनायक मेटे की पत्नी ज्योति मेटे को भी बीड लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी की नौ सीटों की संभावित सूची सामने आई है जिसमें बारामती, माधा, रावेर, सतारा, शिरूर, नगर दक्षिण, डिंडोरी, बीड, वर्धा है.
ये हैं एनसीपी के संभावित नाम
बारामती से सुप्रिया सुले, माधा निर्वाचन क्षेत्र से महादेव जानकर, सतारा से श्रीनिवास पाटिल या विधायक बालासाहेब पाटिल को उम्मीदवारी मिलने की संभावना है. इसके अलावा, शिरूर से मौजूदा सांसद अमोल कोल्हे को एक बार फिर मैदान में उतारा जा सकता है.
सोनावणे, शरद पवार को दिया यह भरोसा
बता दें कि बजरंग सोनावणे ने शरद पवार की पार्टी ज्वाइन करते हुए कहा था कि मैं कोई अपेक्षा लेकर नहीं आया. मैं विधानसभा का सदस्य नहीं हूं. आप लोकसभा के लिए जो उम्मीदवार देंगे हम उसके साथ काम करेंगे और बीड में हमारे उम्मीदवार का चुनाव करेंगे. आप हमें जो जिम्मेदारी देंगे हम उसे निभाएंगे.
ये भी पढ़ें- पीयूष गोयल के बेटे के भाषण पर बढ़ा विवाद, आदित्य ठाकरे का दावा- 'कॉलेज छात्रों को जबरन सुनने को किया मजबूर'