Loksabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में भी MVA और बीजेपी-शिवसेना लोकसभा के लिए कमर कस चुकी हैं. इसके साथ ही बीजेपी-शिवसेना महागठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर शुरुआती चर्चा चल रही है. एनसीपी ने 2024 में ज्यादा से ज्यादा सांसद चुनने की नई योजना तैयार की है. एनसीपी नए फंड का इस्तेमाल दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतारने के लिए करेगी. साथ ही पार्टी युवा नेताओं को भी मौका देगी.


एनसीपी इसे दे सकती है मौका
इसके तहत एनसीपी ने कोल्हापुर लोकसभा से विधायक हसन मुश्रीफ और हटकनंगले लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के बेटे प्रतीक पाटिल और कर्ण सिंह गायकवाड़ को मैदान में उतारने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही चर्चा है कि पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे को बीड लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा. लेकिन पार्टी ने अब तक किसी भी आधिकारिक पद की घोषणा नहीं की है. 


शरद पवार ने अपना नरम रुख
इस बीच सीट बंटवारे को लेकर MVA में मतभेद देखने को मिल रहा है. विपक्ष के नेता अजित पवार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना ठाकरे समूह के सांसद संजय राउत ने MVA में विवाद को तूल दे दिया. हालांकि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सीटों के बंटवारे पर नरम रुख अपनाया है और शिवसेना के लिए सीटें छोड़ने की तैयारी दिखाई है.


MVA में सीट शेयरिंग
बता दें, MVA के अंदर बीते कुछ दिनों से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट शेयरिंग पर मामला स्पष्ट नहीं है. MVA में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच सीट शेयरिंग पर एक मत नहीं बन पा रहा है. सीट शेयरिंग पर नाना पटोले, अजित पवार और संजय राउत के बयान अलग-अलग हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: यूथ कांग्रेस ने सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर लगाए पोस्टर, पहलवानों के प्रदर्शन से जुड़ा मामला